डीएनए हिंदी: आपमें से कई लोगों ने देखा और सुना होगा कि किसी परीक्षा में परीक्षार्थी ने टॉप करते हुए पूरे अंक हासिल किए हों लेकिन क्या आपने किसी छात्र को कुल अंक से भी ज्यादा नंबर मिलते हुए देखा है?
बेंगलुरु से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां हाल ही में घोषित बी.कॉम. परिणामों में एक उम्मीदवार ने 70 में से 89 अंक प्राप्त किए हैं. इतना ही नहीं, 'टूरिज्म एजेंसी एंड टूर ऑपरेटर ऑर्गेनाइजेशन' विषय लेने वाले बी.ए./बी.कॉम. के कई छात्रों को कुल अंक से ज्यादा मार्क्स मिले हैं.
इधर मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा, 'लगभग 500 छात्रों ने इस विषय को चुना था जिसके बाद अगस्त 2021 में 70 अंकों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. क्योंकि नया सिलेबस और मार्क्स पेटर्न 2015-16 में लाया गया था और इससे पहले 100 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाती थी, इसके चलते जिन छात्रों ने 2015-16 में दाखिला लिया था उन्हें केवल 70 अंकों के हिसाब से उत्तर देने थे लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा अटेंप्ट किया. डिजिटल मूल्यांकन के चलते स्टाफ सदस्यों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया और विश्वविद्यालय को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.'
ये भी पढ़ें- MP में अब दिखेगी बच्चों और पुलिस की 'दोस्ती', नन्हे जवान बताएंगे- कौन करता है ड्रग्स सप्लाई, कौन करता है Bad Touch
वहीं मामले को लेकर एक छात्र ने कहा, मेरे कुछ दोस्तों ने 89, 73, 75 अंक हासिल किए हैं. यह इस बात का उदाहरण है कि यहां किस तरह से कॉपी चेक की जाती है.
हालांकि मामले के सामने आने और विवाद बढ़ने के बाद रिजल्ट वापस ले लिए गए हैं. लगभग 15 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 70 अंक से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इसे लेकर रजिस्ट्रार प्रोफेसर ने कहा कि अंकों को फिर से सारणीबद्ध किया जाएगा और नए परिणाम घोषित किए जाएंगे.
- Log in to post comments
Bangalore University में छात्रों को मिले कुल अंक से ज्यादा नंबर, विवाद बढ़ने पर वापस लिए गए रिजल्ट