डीएनए हिंदी: कोरोना के मामले कम होते ही देशभर में स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. हालांकि स्कूलों में कोरोना संक्रमण से छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावक अभी भी डरे हुए हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे नोएडा के एक स्कूल में सोमवार को 13 स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले गाजियाबाद के स्कूलों में बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 40 स्थित एक ही स्कूल के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं. ये स्टूडेंट्स छठी, नौवीं और बारहवीं क्लास के स्टूडेंट्स हैं. इन बच्चों के अलावा स्कूल में 3 टीचर्स भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी को आइसोलेट किया गया है.
स्कूल में स्टूडेंट्स और टीचर्स के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद मैनेजमेंट ने स्कूल बंद कर ऑनलाइन क्लास शुरू करने का फैसला किया है. स्कूल में बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से नोएडा प्रशासन अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी छात्रों के परिजनों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
गाजियाबाद के 2 स्कूलों में 5 बच्चे मिले संक्रमित
नोएडा से पहले गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम के 2 स्कूलों के 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद स्कूल को बंद कर ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गईं. गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर के मुताबिक, एक स्कूल में 3 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं वही दूसरे स्कूल में 2 छात्र पॉजिटिव मिले है. सीएमओ का दावा है कि जो भी इन बच्चों के संपर्क में आए हैं उनकी स्कैनिंग की जा रही है और स्कूलों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
पढ़ें- क्या अब बदलेगा Sultanpur का नाम? BJP MLA ने की यह मांग
पढ़ें- 'जम्मू कश्मीर में फिर से मस्जिदों, मदरसों में पनाह ले रहे हैं आतंकवादी'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments