डीएनए हिंदी: लेकसिटी उदयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने आरोप लगाया कि कोविड का टीका (Covid Vaccine) लगवाने का झांसा देकर जानकारी के बिना उसकी नसबंदी (Sterilization) कर दी गई. घटना को लेकर युवक ने भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.
मामला उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाना इलाके का है. पीड़ित युवक का नाम कैलाश गमेती है. जनकारी के अनुसार, कैलाश की शादी हो चुकी है लेकिन वह नि:संतान है. वहीं उसका कहना है कि हॉस्पिटल में उसे इंजेक्शन लगाया गया था जिसके बाद वह बेहोश हो गया और उसे जब होश आया तो पता चला कि उसकी नसबंदी हो गई है.
रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कैलाश ने बताया कि 29 दिसंबर की सुबह नरेश रावत नाम के एक युवक ने उसे 2,000 रुपये का लालच देते हुए कोरोना का टीका लगवाने की बात कही. वहीं लालच में आकर कैलाश टीका लगवाने के लिए तैयार हो गया और नरेश उसे स्कूटी पर बिठाकर एक हॉस्पिटल में ले गया.
हॉस्पिटल में कैलाश को एक इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद वो बेहोश हो गया. इस दौरान नरेश ने कैलाश का नसबंदी का ऑपरेशन कराकर उसे उसकी बहन के घर छोड़ दिया और 1100 रुपये भी दिए.
इधर घटना के बाद पीड़ित कैलाश के घर वालों में आक्रोश का माहौल है. कैलाश परिवार में एक इकलौता बेटा है. उसकी कोई संतान नहीं होने के चलते पीड़ित की मां भी काफी परेशान हैं. पुलिस ने रिपोर्ट पर एससी-एसटी एक्ट में भी मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
- Log in to post comments