डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने इस बैठक में केंद्र सरकार को किसान व आम लोगों के प्रति गैर जिम्मेदार बताया. सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा, "आइए हम उन 700 किसानों का सम्मान करें जिन्होंने किसान आंदोलन के दौरान अपने प्राणों का बलिदान दिया. केंद्र सरकार किसानों और आम लोगों के प्रति असंवेदनशील है. जरूरी सामान की बढ़ती कीमतों ने हर परिवार का मासिक बजट बिगाड़ दिया है."
बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार देश की संपत्तियां बेचने में विश्वास करती है. सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की कई कंपनियों को खत्म करने का काम किया जा रहा है. आइए आपको बतातें हैं कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी द्वारा कही गई बड़ी बातें.
- कांग्रेस कृषि क्षेत्र की चुनौतियों पर संसद में चर्चा पर जोर देगी.
- कांग्रेस एमएसपी पर कानूनी गारंटी दिए जाने, मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की किसानों की मांग के साथ खड़ी है.
- नगालैंड की घटना पर सरकार का खेद जताना पर्याप्त नहीं, ऐसी त्रासदियों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए विश्वसनीय कदम उठाए जाएं.
- कांग्रेस सीमा पर हालात, पड़ोसी देशों के साथ संबंधों पर संसद में पूर्ण चर्चा की मांग करेगी.
- राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को कठोर कदम बताते हुए कहा कि यह संविधान और नियम, दोनों का उल्लंघन है.
- कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक के साथ 60 प्रतिशत आबादी को कवर करने के प्रयास तेज किए जाने चाहिए.
- शेयर बाजार के बढ़ने या कुछ बड़ी कंपनियों के मुनाफा कमाने का यह मतलब नहीं है कि अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है.
- Log in to post comments

Sonia Gandhi at CCP Meeting ( Image Credit- INCIndia)