Sonia Gandhi Health Updates: राज्यसभा सांसद व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. गुरुवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाज के बाद 78 वर्षीय सोनिया गांधी की हालत में सुधार हुआ है और फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है. यदि हालत में और सुधार हुआ तो सोनिया गांधी को शुक्रवार शाम तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.

13 फरवरी से पब्लिक में नहीं दिखी हैं सोनिया
सोनिया गांधी संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान रेगुलर दिखाई दी थीं. राज्य सभा में उन्होंने बजट को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला भी बोला था. इससे पहले राष्ट्रपति के बजट अभिभाषण को लेकर उन्हें 'बेचारी' कहने के लिए सोनिया गांधी ट्रोल भी हुई थीं. बजट सत्र के दौरान वे अचानक पब्लिक में दिखना बंद हो गई थीं. एक जानकारी के मुताबिक, 13 फरवरी से वे सार्वजनिक रूप से नहीं दिखी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से खराब हो सकती है, जिसके ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि सोनिया गांधी के करीबी सूत्रों ने बताया है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए गुरुवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

2023 में भी हुई थीं गंगाराम अस्पताल में ही भर्ती
सोनिया गांधी जनवरी, 2023 में भी तबीयत बिगड़ने पर गंगाराम अस्पताल में ही भर्ती हुई थीं. उस समय भी उनके रूटीन चेकअप के लिए भर्ती होने की जानकारी दी गई थी. हालांकि बाद में अस्पताल मैनेजमेंट ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया था, जिसमें उन्हें रेसिपेटरी चेस्ट इंफेक्शन से पीड़ित पाया गया था और चेस्ट डिपार्टमेंट में इलाज के लिए भर्ती होने की जानकारी दी गई थी.

2012 में कैंसर से पीड़ित पाई गईं थीं सोनिया
सोनिया गांधी को साल 2012 में कैंसर से पीड़ित पाया गया था. इसके बाद वे अपना इलाज कराने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के स्लोअन-केट्टेरिंग कैंसर केंद्र में गई थीं. उनके वापस लौटने के बाद कांग्रेस के तत्कालीन महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने उनका कैंसर पूरी तरह खत्म हो जाने का दावा किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
sonia gandhi health Updates former congress president sonia gandhi admitted to gangaram hospital rahul gandhi pm narendra modi priyanka gandhi read delhi news
Short Title
Sonia Gandhi की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonia Gandhi
Date updated
Date published
Home Title

Sonia Gandhi की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती

Word Count
394
Author Type
Author