डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता से दूर होती नजर आ रही है. सीएम बसवराज बोम्मई बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सज्जन के आवास में अहम बैठक कर रहे थे, तभी एक सांप उनके घर में घुस गया. सांप देखकर लोग हैरान हो गए. पूरे परिसर में अरफातफरी का माहौल पैदा हो गया. वहां मौजूद कर्मचारी ऐसे डरे कि कुछ लोग भाग गए.
#WATCH A snake which had entered BJP camp office premises in Shiggaon, rescued; building premises secured amid CM's presence pic.twitter.com/1OgyLLs2wt
— ANI (@ANI) May 13, 2023
सांप देखकर लोग डर गए और इधर-उधर भागने लगे. एक तरफ बीजेपी संकट का सामना कर रही है, दूसरी तरफ सांप को देखकर लोगों की बोलती बंद हो गई. लोगों को भागते देखकर पुलिसकर्मी को कमान संभालनी पड़ी. एक पुलिसकर्मी ने सांप को पकड़कर बाहर निकाला.
Karnataka Election Results: क्या है कर्नाटक का चुनावी हाल ?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की ओर जाती नजर आ रही है. कांग्रेस बड़ी जीत की ओर है, वहीं बीजेपी संघर्ष कर रही है. जेडीएस भी मजबूत स्थिति में है लेकिन किंगमेकर की भूमिका में नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP कैंडिडेट के साथ बैठक कर रहे थे CM बोम्मई, घर में घुसा सांप, मच गया हड़कंप, देखें वीडियो