डीएनए हिंदी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब पहुंचाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कभी नहर के रास्ते शराब लाई जा रही है तो कभी बाइक की सीट के नीचे छुपाकर. अब तो आलम यह हो गया कि एंबुलेंस में मरीज की जगह शराब की पेटियां लाई जा रही हैं. मद्य निषेध और उत्पाद की टीम ने शनिवार की रात यूपी-बिहार बॉर्डर पर स्थित मांझी चेक पोस्ट पर 88 कार्टन शराब से भरी एक एंबुलेंस को पकड़ा है. जब्त की गई शराब की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले विक्की दीवान और झझर के मुकेश कुमार के रूप में हुई है. आरोपियों ने बताया कि वह इस शराब की खेप को हरियाणा से बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचाने वाले थे.
ये भी पढ़ें- Viral Video: शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कर रही थी उद्घाटन, साड़ी में लग गई आग, बाल-बाल बची
नदी के रास्ते शराब की तस्करी
इससे पहले सारण जिले में पुलिस ने बड़ी शराब की खेप पकड़ी थी. मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर यूपी-बिहार की सीमा से लगने वाली नदी के किनारे टीम लगाई गई. इस दौरान तस्कर यूपी से नाव में लादकर शराब की खेप नदी के रास्ते ला रहे थे. यहां से पिकअप में लादकर तस्करी की जानी थी.
बता दें कि बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इसके बावजूद शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब की खेप पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bihar: तस्करों का नया पैंतरा, हरियाणा से एंबुलेंस में भरकर लाई जा रही थी शराब, दो गिरफ्तार