भारत के खिलाफ जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को सूचनाएं मुहैया कराने के आरोप में हरियाणा में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में एक महिला यूट्यूबर भी शामिल है. "ऑपरेशन सिंदूर" की शुरुआत के बाद से ही उनकी टीम द्वारा पाकिस्तान को सूचनाएं भेजी जा रही थीं. पुलिस ने बताया कि ये सभी लगातार आईएसआई के संपर्क में थे और दुश्मन को सूचनाएं मुहैया करा रहे थे.
कैथल, पानीपत, नूंह और हिसार से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. हिसार से गिरफ्तार महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर तीन लाख 77 हजार और इंस्टाग्राम पर एक लाख 32 हजार फॉलोअर्स हैं. जांच में यह भी पता चला कि वह इस वर्ष मार्च में पाकिस्तान गयी थी. उन्होंने इससे संबंधित वीडियो भी पोस्ट किए. ज्ञातव्य है कि ज्योति हाल ही में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं. इस संदर्भ में पुलिस ने उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि अन्य दो आरोपी ज्योति के सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे. हरियाणा के मस्तगढ़ चीका गांव से देवेंद्र सिंह (25) नामक डिप्लोमा छात्र को भी गिरफ्तार किया गया है.
एक अधिकारी ने कहा, "हमारे साइबर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी छात्र सिंह से जब्त किए गए उपकरणों की गहन जांच कर रहे हैं. यह पता लगाया जाएगा कि उसने अपने उपकरणों के जरिए पाकिस्तान को क्या संदेश भेजे थे."
आप पाकिस्तान से कैसे संपर्क में आये?
रिपोर्ट के अनुसार, "सिंह पंजाब के एक कॉलेज में पढ़ रहा था. पिछले साल नवंबर में वह पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा की तीर्थयात्रा पर गया था. वहां कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों ने उससे संपर्क किया था. भारत लौटने के बाद भी सिंह उनके संपर्क में था."
इससे पहले पंजाब में पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन पर भारतीय सैन्य ठिकानों के बारे में संवेदनशील जानकारी आईएसआई को देने का आरोप है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी लोग आईएसआई के संपर्क में थे. वह भारत की रक्षा प्रणाली और सैन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दे रहे थे. ऐसी आशंका है कि उनके द्वारा दी गई जानकारी का इस्तेमाल आईएसआई द्वारा भारत के खिलाफ किया गया हो सकता है. इस मामले की जांच अभी भी जारी है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि संभव है कि इस नेटवर्क में और भी कई लोग शामिल हों.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत से पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने वाले 6 लोग गिरफ्तार
भारत से पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने के आरोप में 6 'नमक हराम' गिरफ्तार, कैसे आए पाकिस्तान के संपर्क में?