डीएनए हिंदूः गर्मी के बढ़ते ताप ने देश में एक बड़ी चिंता खड़ी कर दी है. यूपी, पंजाब समेत देश के 10 राज्यों में कोयले की कमी हो गई है. यही कारण है कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में बिजली कटौती की स्थिति बन गई है. 

एक रिपोर्ट की मानें तो गर्मी की वजह से बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार 9 सालों में सबसे कम स्तर पर आ गया है. वहीं गर्मी बढ़ने के साथ-साथ कोयले की मांग और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबित, अप्रैल महीने में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने वाला है.  

एक हफ्ते में बढ़ी 1.4% बिजली की मांग
पिछले एक हफ्ते में बिजली की मांग में 1.4% इजाफा हुआ है. वहीं बिजली मांग वास्तव से 3 फिसदी कम है. महाराष्ट्र में इतना बड़ा बिजली संकट कई वर्षों बाद पैदा हुआ है. जहां बिजली जरूरत से 2500 मेगावाट कम है. 

वहीं पिछले साल महाराष्ट्र में 24000 मेगावाट बिजली की मांग और इस साल 28000 मेगावाट बिजली की मांग है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, झारखंड, बिहार, हरियाणा और उत्तराखंड में मांग के मुकाबले तीन तीन फीसदी कम बिजली मौजूद है. 

यह भी पढ़ेंः Andhra Pradesh में बड़ा हादसा, केमिकल लैब में आग लगने से 6 की मौत, 11 गंभीर रूस से जख्मी

जानिए किन राज्यों में है कोयला संकट 
1.उत्तर प्रदेश
2.आंध्र प्रदेश
3. कर्नाटक
4. बिहार
5. मध्य प्रदेश
6. झारखंड
7. पंजाब
8. हरियाणा
9. राजस्थान
10 तेलंगाना

यह भी पढ़ेंः Ambedkar Jayanti 2022: गांधी के सामने पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर करते वक्त क्यों रो पड़े थे भीमराव अंबेडकर?

केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा
केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह का कहना है कि कोयला संकट से बचने के और बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को खदानों के पास मौजूद संयंत्रों के लिए लिंकेज कोल पर 25 फीसदी टोलिंग सुविधा देगी. उन्होंने ऐसा करने के पीछे दूर-दराज के राज्यों में बिजली पहुंचाने में आसानी मिलना बताया. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Shortage of coal in 10 states including UP, Punjab fear of Electricity crisis
Short Title
देश में बिजली संकट! यूपी, पंजाब समेत इन राज्यों में हुई कोयले की कमी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published