Shocking News: पान या गुटखा खाने वालों को आपने यहां-वहां बिना देखे पीक थूकते हुए देखा होगा. इसके चलते बहुत सारे लोग हादसों का भी शिकार होते रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक आदमी को अपनी पान खाने की आदत के चलते जान गंवानी पड़ी है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर उत्तर प्रदेश रोडवेज (Uttar Pradesh Roadways) की बस से सफर कर रहे इस व्यक्ति की मौत उस समय हो गई, जब वह बस का दरवाजा खोलकर पान थूकने की कोशिश कर रहा था.

लखनऊ से आजमगढ़ जा रही बस का अचानक खोला दरवाजा
UPSRTC की एक एयरकंडीशंड बस शनिवार सुबह लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी. PTI ने उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के हवाले से बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 94-Km माइलस्टोन के पास हादसा हुआ है. बस में लखनऊ से सवार हुआ एक 45 वर्षीय पैसेंजर पान खा रहा था. उस पैसेंजर ने पान की पीक थूकने के लिए बालदिराई पुलिस स्टेशन इलाके में बीही गांव के पास अचानक चलती हुई बस का दरवाजा खोल दिया. 

पीक थूकने की कोशिश में गिर गया नीचे
बालदिराई पुलिस स्टेशन के SHO धीरज कुमार के मुताबिक, जब उस पैसेंजर ने बस से बाहर पान थूकने की कोशिश की तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज रफ्तार बस से सीधा सड़क पर नीचे जा गिरा. बस ड्राइवर ने तत्काल बस रोकी और घायल पैसेंजर को मेडिकल हेल्प देने के लिए पुलिस के साथ ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी (Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority) के अधिकारियों को भी सूचना दी गई. UPEIDA अधिकारी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लखनऊ के चिनहट का निवासी था मृतक
एसएचओ धीरज कुमार के मुताबिक, मृत व्यक्ति की पहचान रामजीवन के तौर पर हुई है, ज लखनऊ के चिनहट इलाके के रहने वाले थे. 45 वर्षीय रामजीवन के साथ उनकी पत्नी सावित्री भी बस में सफर कर रही थीं. बस को आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shocking News man try to spit paan from moving Uttar Pradesh roadways bus from lucknow to azamgarh on Purvanchal Expressway falls to death read uttar pradesh news
Short Title
पान की पीक ने ली जान, यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ ऐसा हादसा, जानकर चौं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
uttar pradesh roadways air condition bus
Date updated
Date published
Home Title

पान की पीक ने ली जान, यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ ऐसा हादसा, जानकर चौंक जाएंगे

Word Count
383
Author Type
Author
SNIPS Summary
​​​​​​​Shocking News: पान या गुटखा खाने वालों को आपने यहां-वहां बिना देखे पीक थूकते हुए देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश में एक आदमी को अपनी पान खाने की आदत के चलते जान गंवानी पड़ी है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उत्तर प्रदेश रोडवेज (Uttar Pradesh Roadways) की बस से सफर कर रहे इस व्यक्ति की मौत उस समय हो गई, जब वह बस का दरवाजा खोलकर पान थूकने की कोशिश कर रहा था.
SNIPS title
पान की पीक ने ली जान, UP में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा चौंका देगा