डीएनए हिंदी: Nagpur Men died by Viagra Pills- महाराष्ट्र के नागपुर में एक आदमी के सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली वियाग्रा की गोलियां (Viagra pills) से मरने का मामला सामने आया है. 41 साल के आदमी ने शराब पीते समय वियाग्रा की दो गोलियां खा ली थीं. इसके बाद उसकी मौत हो गई. यह हादसा news.au.com ने जर्नल ऑफ फोरेंसिक एंड लीगल मेडिसिन में पब्लिश एक स्टडी के हवाले से रिपोर्ट किया है. डॉक्टरों ने अपनी केस स्टडी में बताया है कि एक होटल में जब मृतक अपनी महिला दोस्त से मिला तो उसने स्लाइडेनाफिल (sildenafil) की 50 मिलीग्राम की दो गोलियां अपनी सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए खा ली थीं. यह दवा वियाग्रा ब्रांडनेम के तहत बेची जाती है. इस अज्ञात आदमी को इससे पहले कभी किसी गंभीर बीमारी से नहीं गुजरना पड़ा था और न ही उसकी कोई सर्जिकल हिस्ट्री थी. डॉक्टरों का कहना था कि गोलियां खाने के दौरान वह आदमी शराब पी रहा था.
पढ़ें- 450 करोड़ रुपये के बंगले में रहती है Isha Ambani, जानिए कौन हैं यह गिफ्ट देने वाले अजय पीरामल
रात में नहीं अगली सुबह हुई मौत
स्टडी के मुताबिक, रात में उस आदमी को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन अगली सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई. उसने उल्टी भी की. इसके बाद उसकी महिला दोस्त ने उससे डॉक्टर बुलाने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. मृतक की महिला दोस्त के मुताबिक, उसने कहा कि वह पहले भी ऐसे अनुभव से गुजर चुका है. इसके बाद उसकी तबीयत अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई तो उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचना माना गया मौत का कारण
स्टडी के मुताबिक, उसकी मौत का कारण सेरेब्रोवेस्कुलर हेमरेज (cerebrovascular haemorrhage) माना गया, जिसमें दिमाग तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचने पर मौत हो जाती है. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को उसके खून में करीब 300 ग्राम का बहुत बड़ा ब्लड क्लॉट (खून का थक्का) मिला. डॉक्टरों ने कहा कि पहले से हाई-ब्लड प्रेशर होने और अल्कोहल व दवाई के मिश्रण के कारण यह थक्का बनने से उसकी मौत हुई है.
जागरूक करने के लिए पब्लिश की गई स्टडी
स्टडी के लेखक के मुताबिक, वे अपनी तरह के इस दुर्लभ मामले को महज लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिश कर रहे हैं ताकि बिना मेडिकल एडवाइज के दवाइयां लेने के खतरों की जानकारी मिल सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shocking News: नागपुर में शराब पी रहा था 41 साल का आदमी, तभी किया ऐसा काम कि हो गई मौत