Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिल्ली के कंझावाला रोड एक्सीडेंट जैसा दर्दनाक हादसा हुआ है. तहसीलदार के सरकारी वाहन ने गुरुवार देर रात बाइक सवार युवक को पहले टक्कर मारी. इस टक्कर के बाद गाड़ी के पहियों में फंस गए युवक को करीब 30 किलोमीटर तक घसीटा गया, जिससे उसकी लाश के भी चिथड़े इतनी बुरी तरह उड़ गए कि देखने वालों के दिल दहल गए. इस हादसे को लेकर जबरदस्त हंगामा मच गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन सख्त मूड में दिखाई दे रहा है. जिलाधिकारी ने हादसे के समय गाड़ी में मौजूद बताए जा रहे नायब तहसीलदार को सस्पेंड करने की संस्तुति की है. साथ ही तहसीलदार के मौजूद होने या नहीं होने की जांच के आदेश दिए हैं. जिले की पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बाइक में टक्कर लगने पर चालक ने नहीं रोकी कार
बहराइच के रामगांव थाना इलाके में बहराइच-नानपारा मार्ग पर यह हादसा गुरुवार देर रात हुआ. तहसीलदार की गाड़ी से नायब तहसीलदार शैलेंद्र इलाके में भ्रमण पर निकले हुए थे. चौपाल सागर के पास अचानक उनकी गाड़ी की टक्कर एक बाइक से हो गई. सरकारी गाड़ी का ड्राइवर एक्सीडेंट से घबरा गया. उसने गाड़ी रोकने के बजाय और तेजी से भगा दिया. इस दौरान ड्राइवर ने यह भी नहीं देखा कि बाइक सवार युवक टक्कर के बाद उसकी ही गाड़ी में फंस गया है.
तहसील परिसर में पहुंचने के बाद निकला शव
ड्राइवर गाड़ी को दौड़ाता हुआ सीधा नानपारा तहसील परिसर ले गया, जो वहां से करीब 30 किलोमीटर दूर थी. तहसील परिसर में गाड़ी के रुकने पर उसमें फंसा हुआ बाइक सवार का शव नीचे गिरा, जिसे देखकर हड़कंप मच गया. इतनी दूर घिसटने के कारण शव के चिथड़े उड़ चुके थे. सूचना मिलते ही नानपारा थान पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
भांजी को उसके घर छोड़कर लौट रहा था मृत युवक
मृत बाइक सवार की पहचान नरेंद्र कुमार हालदार ( 35 वर्ष) निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी थाना पयागपुर के तौर पर हुई. नरेंद्र अपनी भांजी प्रियंका को लखीमपुर खीरी के गोला में उसके घर छोड़कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान वे तहसीलदार की गाड़ी से टकराकर हादसे का शिकार हो गए.
परिवार में हैं दो बेटे और एक बेटी
हादसे की सूचना मिलने पर नरेंद्र के परिजन नानपारा पहुंचे, जहां शव की हालत देखकर उनकी पत्नी शोभारानी बेहोश हो गई. नरेंद्र के पिता राधेश्याम ने बताया कि नरेंद्र अपने पीछे 12 साल और 8 साल के दो बेटे व एक बेटी छोड़ गए हैं. उन्होंने इस वीभत्स हादसे के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
डीएम ने नायब तहसीलदार को किया सस्पेंड
डीएम बहराइच मोनिका रानी ने हादसे के दौरान वाहन में मौजूद नायब तहसीलदार शैलेंद्र को सस्पेंड कर दिया है. उन पर हादसे के बावजूद ड्राइवर को गाड़ी नहीं रोकने के लिए कहने का भी आरोप है. पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि हादसे के वक्त की आसपास की सीसीटीवी फुटेज जुटाई जा रही है. दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बहराइच में दिल्ली के कंझावाला जैसा केस, तहसीलदार की गाड़ी से टकराकर 30 किमी घिसटा युवक, उड़ गए चिथड़े