डीएनए हिंदीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए इस साल होली विशेष रही है क्योंकि उन्होंने सबसे लंबे समय तक भाजपा के मुख्यमंत्री रहने का गौरव हासिल किया है. बृहस्पतिवार को चौहान ने यह रिकॉर्ड तोड़ा जो पूर्व में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नाम था.
लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह 15 साल 10 दिन तक इस पद पर रहे लेकिन 63 वर्षीय चौहान अब उनसे आगे निकल गए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान का कार्यकाल हालांकि लगातार नहीं रहा है. वह 15 महीने के लिए सत्ता से बाहर थे क्योंकि नवंबर 2018 में विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.
जानिए कब-कब मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने 2005, 2008, 2013, और 2020 में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभाला. 2005 में शिवराज सिंह चौहान को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. 29 नवंबर 2005 को जब बाबूलाल गौर ने अपने पद से इस्तीफा देने पर वह पहली बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
2006 में उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ जीत हासिल की थी. 2008 में वह मध्य प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और ये सिलसिला 2013 में भी जारी रहा.
यह भी पढ़ें: Rakesh Jhunjhunwala Special Stock: इस स्टॉक को खरीदने पर हो सकता है मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने दी राय
कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद बने थे मुख्यमंत्री
2020 में 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. सारे विधायक कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 92 हो गई थी. वहीं भाजपा के पास कुल 107 विधायक थे. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था. अंत में कमलनाथ की सरकार गिरने पर शिवराज सिंह ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
पढ़ें- 25 मार्च शाम 4 बजे होगा Yogi का 'राजतिलक', लगातार दूसरी बार संभालेंगे यूपी की कमान
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments