डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया है. एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को सिर्फ़ 9 से 10 पर्सेंट आरक्षण मिल रहा है, लेकिन शिवराज सिंह चौहान छाती ठोंककर दावा कर रहे हैं कि वह 35 पर्सेंट आरक्षण दे रहे हैं.
कमलनाथ ने आरक्षण के मुद्दे पर मध्य प्रदेश सरकार को एक बार फिर से घेरा है. कमलनाथ ने कहा, 'आरक्षण के बारे में बीजेपी झूठ बोल रही है. पंचायत की 865 सीटों में से ओबीसी को सिर्फ़ 98 यानी 11.2 पर्सेंट मिलीं. जनपद पंचायत की 313 सीटों में से सिर्फ़ 30 यानी 9 पर्सेंट सीटें मिलीं. सरपंच के 22,424 पदों में से ओबीसी को सिर्फ़ 2821 यानी 12.5 पर्सेंट सीटें मिलीं यानी कि 12.5 पर्सेंट.'
यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi बोले- NCP ने शिवसेना से कर लिया निकाह, दूल्हा कौन है पता ही नहीं
शिवराज सिंह चौहान पर बरसे कमलनाथ
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, '1993 में एक कानून पास किया गया था जिसके मुताबिक, जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 25 पर्सेंट सीटें अन्य कैटगरी के लिए आरक्षित की गई थीं. सीएम शिवराज सिंह चौहान दावा करते हैं कि 30 पर्सेंट से ज्यादा आरक्षण दिया जा रहा है जबकि असलियत में सिर्फ़ 10 पर्सेंट आरक्षण मिल रहा है.'
यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ- सावरकर की बात मान लेते तो नहीं होता देश का बंटवारा
इस मामले पर राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने कहा, 'कमलनाथ या कांग्रेस ने कभी इसके बारे में नहीं सोचा. हमारी नीयत साफ थी, प्रधानमंत्री ने 27% आरक्षण की घोषणा की थी. हमने राज्यों को कहा कि वे अपने कानून बनाएं और सीमा को पार करें. तमिलनाडु में आरक्षण 50 पर्सेंट से ज्यादा है लेकिन यह सिर्फ़ राज्यों पर लागू होगा, देश में नहीं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Reservation: कमलनाथ का आरोप- 9 से 10 पर्सेंट आरक्षण देकर 35 पर्सेंट का दावा कर रहे शिवराज सिंह चौहान