डीएनए हिंदीः किराए के प्लेन से काम कर रही मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार नए साल में 80 करोड़ रुपए का अत्याधुनिक प्लेन खरीदने जा रही है. दरअसल पिछले 7 महीने से सरकार किराए के प्लेन से काम चला रही है. इस पर अब तक 13 करोड़ से अधिक खर्च हो चुके हैं. सरकार के प्लेन खरीदने के फैसले के बाद विपक्ष ने भी इस फैसले पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.
ग्वालियर में क्रैश हो गया था प्लेन
मध्य प्रदेश सरकार के पास पहले सुपर किंग एयर बी-250 प्लेन था. पिछले साल मई में ग्वालियर में विमान रनवे पर क्रैश हो गया था. इसके बाद से ही सरकार किराए के प्लेन के काम चली रही है. सरकार को इस पर काफी खर्च करना पड़ रहा था. इसके बाद सरकार ने प्लेन खरीदने का फैसला किया. हालांकि इस विमान की रफ्तार 800 किमी प्रति घंटा है. इसके लिए लंबे रनवे की जरूर होगी. प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहों में ही ऐसी हवाई पट्टियां हैं. इस विमान के लिए बाकी 27 हवाई पट्टियों की लंबाई बढ़ानी होगी.
मोदी ने महँगा हवाई जहाज़ ख़रीदा
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 2, 2022
तो
शिवराज पीछे क्यों रहें।
“बड़े मियाँ तो बड़े मियाँ
छोटे मियाँ सुभान अल्लाह” https://t.co/yaVfrFkmfM
दिग्विजय सिंह ने कसा तंज
शिवराज सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "मोदी ने महंगा हवाई जहाज खरीदा तो शिवराज पीछे क्यों रहें. 'बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह.'" माना जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ने इशारों-इशारों में सीएम शिवराज के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दो वीवीआईपी विमान खरीदे थे. इनकी कीमत 8 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है.
- Log in to post comments

shivraj government planning to buy new turbo air craft cost of 80 crore digvijay singh