डीएनए हिंदी: Himachal Pradesh Politics- आम आदमी पार्टी ने पिछले साल जोर-शोर से हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस का विकल्प बनने का दावा किया था, लेकिन पार्टी की 'राजनीतिक गाड़ी' पहाड़ नहीं चढ़ पा रही है. विधानसभा चुनाव के बाद शिमला नगर निगम चुनाव में भी आप को जबरदस्त शिकस्त मिली है. AAP के सभी कैंडिडेंट्स की जमानत ही जब्त नहीं हुई बल्कि कई जगह उन्हें NOTA (किसी पार्टी को वोट नहीं) से भी कम वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी के 21 कैंडिडेट्स को कुल मिलाकर चुनाव में डाले गए वोट का महज 0.6 फीसदी हिस्सा ही हासिल हुआ है, जबकि NOTA के खाते में 0.8% वोट आए हैं.

AAP के सभी कैंडिडेट्स को मिले महज 362 वोट

शिमला नगर निगम चुनाव (shimla nagar nigam chunav) में आप ने 34 सीट में से 21 पर अपने कैंडिडेट खड़े किए थे. मतदान वाले दिन 93,920 वोटर्स की लिस्ट में से 55,098 ने वोट डाली थी. आप के सभी कैंडिडेट्स को संयुक्त रूप से महज 362 वोट ही हासिल हुए, जबकि शिमला शहर के 446 लोगों ने NOTA का बटन दबाया.

8 कैंडिडेंट NOTA से भी रहे पीछे

बैलेट बॉक्स खुलने के बाद 21 में से 8 सीटों पर आप कैंडिडेट ऐसे भी निकले, जिनकी वोटों की गिनती NOTA से भी पीछे रही है. रुल्दूभट्टा से नोटा को 13 और आप के अतुल सूद को 16 वोट मिले, न्यू शिमला वॉर्ड से नोटा को 8 और सत्या भरयाल को 13 वोट, शांति विहार से नोटा को 9 और हरविंदर सिंह को 18 वोट, समरहिल वार्ड से नोटा को 18 और बाबू राम को 15 वोट, लोअर बाजार से नोटा को 14 और मीरा कुकरेजा को 13 वोट, कृष्णानगर वार्ड से नोटा को 17 और अनीता को 16 वोट, फागली वॉर्ड से नोटा को 26 और धीरज को 17 वोट, कसुम्पटी वार्ड से नोटा को 10 और संगीता को 8 वोट, बेनमोर से अपूर्व शर्मा को 16 और भराड़ी से श्याम लाल को 11 वोट मिले. इंजन घर वार्ड से सुधीर को 42, टूटीकंडी से रमला बिजलवान को 39, कंगनाधार से जीवन कुमार शर्मा को 36, कच्चीघाटी से सरिता सिंह को 27 और बालूगंज से राम गोपाल को 21 वोट मिले हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shimla nagar nigam chunav results 2023 give blow to aam aadmi party candidates nota himachal pradesh
Short Title
आप का 'तीसरा विकल्प' बनने का दांव फिर फेल, शिमला नगर निगम चुनाव में NOTA ने भी प
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shimla Nagar Nigam Election Results 2023
Caption

Shimla Nagar Nigam Election Results 2023

Date updated
Date published
Home Title

आप का 'तीसरा विकल्प' बनने का दांव फिर फेल, शिमला नगर निगम चुनाव में NOTA ने भी पछाड़ा