डीएनए हिंदी: इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस सासंद शशि थरूर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो लोकसभा के अंदर का है, जिसमें शशि थरूर एनसीपी सांसद सुप्रीया सुले की बात को ध्यान से सुनते नजर आ रहे हैं जबकि नेशनल कांफ्रेंस के नेता व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे हैं.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मीम बनाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर शशि थरूर पर भी तंज कसे जा रहे हैं. इस बीच भी शशि थरूर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि वीडियो में उनके और एनसीपी सांसद के बीच में क्या बात हो रही थी.
शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि जो लोग मेरी और सुप्रिया की बातचीत पर चुटकी ले रहे हैं उन्हें बता दूं कि वो मुझसे एक नीति संबंधित सवाल पूछ रहीं थीं. फारूक साहब को परेशानी न हो इसलिए वो धीमे स्वर में बोल रहीं थीं. उन्हें सुनने के लिए ही झुक था.
इसके बाद कांग्रेस सांसद ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने बॉलीवुड के पुराने गाने का जिक्र किया. शशि थरूर ने लिखा, "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई, तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! @supriya_sule"
पढ़ें- समुद्र में मिला है यह Dragon जैसा दिखने वाला जीव, जानते हैं क्या है?
पढ़ें- VIRAL VIDEO: 10वीं के बच्चे ने नकल के लिए गत्ते में फिट करवाया मोबाइल फोन, देखकर चकरा गए टीचर्स
- Log in to post comments