डीएनए हिंदी : तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर (Shashi Tharoor) अपनी अंग्रेजी को लेकर सदैव ही चर्चा का विषय रहते हैं. वहीं वो मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलने के लिए सदैव ऐसे शब्द लाते हैं जो कि आम लोगों के लिए दिलचस्पी का विषय बन जाते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को ट्विटर पर एनोक्रेसी (ANOCRACY) शब्द का इस्तेमाल किया है.

शशि थरूर ने किया ट्वीट

दरअसल, शशि थरूर ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट किया जो कि अंग्रेजी के एक शब्द के कारण चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने लिखा, "भारत में हम एक शब्द को सीखना शुरू सकते हैं: ANOCRACY. ये सरकार का ऐसा रूप जो निरंकुश खूबियों के साथ-साथ लोकतांत्रिक भी होती है जो चुनावों की अनुमति देती है. विपक्षी दलों और संस्थाओं को साथ लाकर नाम मात्र की प्रतिस्पर्धा बनाती है लेकिन जवाबदेही से बहुत मुश्किल से काम करती है.”

महत्वपूर्ण है ट्वीट की टाइमिंग

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद का ये बयान ऐसे में वक्त में आया है जब पांच राज्यों में चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है और कांग्रेस अपनी पुरानी असफलताओं से आगे बढ़कर फिर से सत्ता की लड़ाई के लिए संघर्ष कर रही है. ये पहली बार नहीं है कि कांग्रेस सांसद ने अंग्रेजी के दिलचस्प का शब्द का इस्तेमाल किया हो. मोदी सरकार की आलोचनाओं से लेकर किसी की तारीफ करने के अनेक मौकों पर शशि थरूर ने अंग्रेजी के नए शब्दों को इस्तेमाल किया है जिसके चलते उनकी अंग्रेजी की प्रशंसा की जाती रही है. 

Url Title
shashi tharoor new english word attacked modi government
Short Title
अंग्रेजी के नए शब्दों का प्रयोग करने के लिए मशहूर हैं थरूर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shashi tharoor new english word attacked modi government
Date updated
Date published