डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने परिवार को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर, उनकी ही पार्टी के लोग नाराज हो सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को परिवारवादी पार्टी बता दिया था. उन्होंने जो कहा, उसके दो घंटे के भीतर, स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह एक औपचारिक बयान नहीं था, उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. उन्होंने सफाई देते हुए यह भी कहा कि यही गांधी परिवार की ताकत है. 

शशि थरूर ने ट्वीट किया, 'सोमवार को मैंने एक निजी कार्यक्रम में जो बयान दिया था, वह कोई औपचारिक स्टेटमेंट नहीं था. मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. मैंने बार-बार कहा है कि नेहरू और गांधी परिवार का DNA कांग्रेस पार्टी के साथ अटूट रूप से जुड़ा हुआ है. परिवार ही पार्टी की ताकत है. इसमें भी कोई संदेह नहीं है कि राहुल गांधी पार्टी के सबसे पसंदीदा नेता हैं.'

शशि थरूर ने कहा क्या था?
सोमवार को तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं होने को लेकर एक सवाल पूछा गया था. उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्योंकि कांग्रेस कई मायनों में 'परिवार संचालित' राजनीतिक दल है.

इसे भी पढ़ें- 'बिजली का बटन दबाते ही अडानी की जेब में जाता है पैसा', राहुल का मोदी सरकार पर तंज

शशि थरूर ने कहा था, '2024 लोकसभा चुनावों में अगर INDIA गठबंधन जीतती है तो राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम कैंडिडेट बन सकते हैं, क्योंकि कई मायनों में कांग्रेस परिवारवाद वाली पार्टी है.'

इसे भी पढ़ें- टूटे-बिखरे अस्पताल, बमबारी से बचते लोग, गाजा में गर्भवती महिलाओं का हाल बेहाल


अपनी उम्मीदवारी पर क्यो बोले शशि थरूर
शशि थरूर ने कहा, 'मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश कर सकती है, क्योंकि कई मायनों में यह परिवार से चलने वाली पार्टी है. अगर खड़गे प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह देश के पहले दलित प्रधानमंत्री होंगे. मुझे यकीन है कि जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी जाएगी, मैं उसे बाखूबी निभाऊंगा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shashi Tharoor clarifies his statement calling Congress a family run party
Short Title
'नेहरू-गांधी परिवार का DNA', कांग्रेस पर क्या बोलकर बयान से पलटे शशि थरूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shashi Tharoor
Caption

Shashi Tharoor

Date updated
Date published
Home Title

'नेहरू-गांधी परिवार का DNA', कांग्रेस पर क्या बोलकर बयान से पलटे शशि थरूर
 

Word Count
369