डीएनए हिंदीः ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के बाद मथुरा में शाही ईदगाह (Shahi Idgah) मस्जिद का मामला भी बढ़ता जा रहा है. शाही ईदगाह मामले में अब तक 10 से अधिक अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं. हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस स्थान पर शाही ईदगाह मस्जिद है वो केशव देव का मंदिर है. अब कोर्ट में एक और याचिका दाखिल कर यहां नमाज रोकने की मांग की गई है.  

'तुरंत रोकी जाए नमाज'
मामले में याची शैलेंद्र सिंह का कहना है कि शाही ईदगाह मस्जिद को मंदिर को तोड़कर बनाया गया है. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रवेश पर बैन लगाया जाना चाहिए. इससे पहले अन्य याचिकाओं में मस्जिद को हटाने की मांग की गई है. हिंदू याचिकाकर्ताओं का दावा है कि अगर परिसर को सील नहीं किया गया तो गर्भगृह और अन्य पुरातात्विक मंदिर के अवशेष क्षतिग्रस्त या हटाए जा सकते हैं.  इसमें कहा गया है कि मस्जिद की सुरक्षा में किसी अधिकारी की नियुक्ति की जाए.  

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid: CRPF ने ज्ञानवापी में सील किया वजूखाना, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

वीडियोग्राफी भी कराने की मांग
मनीष यादव ने याचिका दाखिल कर शाही ईदगाह का सर्वे कराने की मांग की थी. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 1 जुलाई को करेगा. मनीष यादव का दावा है कि वो भगवान श्रीकृष्ण का वंशज हैं. याचिका में मांग की गई है कि किसी एडवोकेट कमिश्नर को नियुक्त करके शाही ईदगाह की वीडियोग्राफी कराई जाए और रिपोर्ट मांगी जाए.

ये भी पढ़ेंः Places of worship act का क्या है सेक्शन-4 जिससे ज्ञानवापी और मथुरा को मिल सकती है राहत?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shahi idgah is the birthplace of Shri Krishna Namaz should be stopped immediately new petition filed
Short Title
'श्रीकृष्ण का जन्मस्थान है शाही ईदगाह, तुरंत रोकी जाए नमाज', कोर्ट में नई याचिका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shri Krishna Janmabhoomi
Caption

मथुरा सिविल कोर्ट ने विवादित स्थल का सर्वे कराने का आदेश दिया है.

Date updated
Date published
Home Title

'श्रीकृष्ण का जन्मस्थान है शाही ईदगाह, तुरंत रोकी जाए नमाज', कोर्ट में नई याचिका दाखिल