डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस साल अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने वाली है. केंद्र ने डीयरनेस अलाउंस (डीए) और अन्य अलाउंस को बढ़ाने का फैसला किया था. सरकार ने शुरुआती दौर में 11 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला लिया फिर 3 फीसदी और बढ़ा दिया. दीवाली बोनस के तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों की टीए भी बढ़ाई गई है. 

केंद्र सरकार यह भी घोषणा कर चुकी है कि अपने कर्मचारियों के डीए पर एरियर भी बढ़ाएगी. 2022 से कर्मचारियों को दूसरे भी अलाउंस बढ़े हुए मिल सकते हैं. ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी अच्छी-खासी बढ़ेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) बढ़ाएगी. एचआरए बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पर बड़ा असर पड़ता है.

वित्त मंत्रालय के एचआरए बढ़ाने से करीब 11.56 लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा. अगर केंद्र सरकार योजना पर मुहर लगा देती है तो जनवरी 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमैन (एनएफआईआर) और इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स असोसिएशन (आईआरटीएसए) ने केंद्र से अपील की है कि जनवरी 2021 से ही एचआरए को शामिल करें. 

किस क्लास में कितना बढ़ेगा वेतन?

सातवें वित्त आयोग के प्रस्तावों के मुताबिक अगर 25 फीसदी डीए बढ़ाया जाता है तो एचआरए तत्काल अपडेट हो जाएगा. एचआरए में बदलाव डीए के आधार पर होता है. एचआरए को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. एक्स, वाई और जेड. एक्स कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को 5400 एचआरए प्रतिमाह बढ़ा हुआ मिलेगा. वाई क्लास में आने वाले कर्मचारियों को 3600 और जेड क्लास वाले कर्मचारियों को 1800 प्रति माह एचआरए बढ़ा हुआ मिलेगा. 

Url Title
Seventh Pay Commission Salary of Central government employees may increase again here is why
Short Title
7वां वित्त आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, जानें कैसे?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
simplex stock made investors crorepati became mulitibagger
Caption

सांकेतिक तस्वीर- डीएनए

Date updated
Date published