डीएनए हिंदी: Karnataka News- बेंगलुरु में बुधवार को कर्नाटक विधानसभा के बाहर उस समय हंगामा मच गया, जब एक परिवार के 8 सदस्यों ने एकसाथ विधानसभा भवन के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की. विधानसभा भवन के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन सभी को आत्मदाह करने से रोका और हिरासत में ले लिया. उन्हें घसीटकर जबरन पुलिस वाहनों में ठूंसने के वीडियो सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि यह परिवार कर्ज में डूबा हुआ है और बैंक द्वारा अपने घर की नीलामी करने के कारण परेशान था.

विधानसभा भवन के बाहर पहुंचकर छिड़कने लगे तेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक कर्ज से परेशान परिवार के सदस्य एक साथ बुधवार को विधानसभा भवन के बाहर पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपने ऊपर कैरोसीन ऑयल छिड़कना शुरू कर दिया. उन्हें तेल छिड़कता देखकर वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई. कर्नाटक पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें रोकने की कोशिश शुरू कर दी. परिवार के खुद को आग लगाने से पहले पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोचकर अपनी हिरासत में ले लिया और जबरन घसीटते हुए पुलिस वाहनों की तरफ ले जाने लगे. इन लोगों को पुलिस द्वारा घसीटकर ले जाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.

50 लाख का कर्ज लिया, 95 लाख चुकाए, फिर भी कर्जदार

परिवार का आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में बैंगलौर सिटी कोऑपरेटिव बैंक से 50 लाख रुपये का कर्ज लिया था. परिवार अब तक 95 लाख रुपये चुका चुका है, लेकिन ब्याज आदि का अन्य बकाया अब भी लाखों रुपये में बचा हुआ है. बैंक ने कर्ज का बचा हुआ हिस्सा नहीं चुकाने पर परिवार का घर जब्त कर लिया था. अब इस घर को बैंक नीलाम करके अपना कर्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है. इसके चलते ही परिवार ने विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने जैसा गंभीर कदम उठाया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
self immolation Suicide attempt by 8 members of family Outside Karnataka Assembly read karnataka news
Short Title
कर्नाटक विधानसभा के बाहर एक परिवार के 8 लोगों ने की सुसाइड की कोशिश, जानिए क्या
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Suicide Attempt
Date updated
Date published
Home Title

Karnataka Assembly के बाहर एक परिवार के 8 लोगों ने की सुसाइड की कोशिश, जानिए क्या है कारण

Word Count
334
Author Type
Author