डीएनए हिंदी: Pakistani Bride News- ऑनलाइन वीडियो गेम PubG पर प्यार होने के बाद बॉर्डर पार करके पाकिस्तानी दुल्हन सीमा हैदर चार बच्चों के साथ भारत आ गई. अब उसकी और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा निवासी हिन्दुस्तानी छोरे सचिन की लव स्टोरी जबरदस्त चर्चा में है. हर कोई सीमा हैदर के बारे में जानना चाहता है. सीमा हैदर ने भारत आने के बाद अपने पहले पति गुलाम हैदर पर कई आरोप लगाए थे, जिनमें यह भी कहा था कि उनके बीच कोई प्यार का रिश्ता नहीं था. हालांकि अब गुलाम हैदर ने इन सब आरोपों को झूठा बताया है. गुलाम हैदर ने एक वीडियो इंटरव्यू में कहा है कि उसका सीमा के साथ प्यार का रिश्ता था और दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी.
सीमा ने लगाए थे ये आरोप
सीमा ने Zee News को दिए इंटरव्यू में कहा था कि गुलाम हैदर और उसके परिजन उस पर बेहद जुल्म कर रहे थे. लड़ाई चलती रहती थी, क्योंकि गुलाम मुझे गांव ले जाना चाहते थे, जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी. वे लोग महिलाओं की बिल्कुल इज्जत नहीं करते थे. अब उनकी इज्जत पर बात पहुंची है तो वे हमें (सचिन और सीमा को) मारना चाहते हैं, इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं.
क्या कहा गुलाम हैदर ने इन आरोपों पर
गुलाम हैदर ने भी Zee News से बात की है, जिसमें उसने सीमा के आरोप खारिज किए हैं. गुलाम ने कहा, सीमा के साथ बहुत अच्छे रिश्ते थे. हमें कभी भी ऐसा इल्म नहीं हुआ कि सीमा ऐसे किसी के साथ संबंध में है. सीमा प्रेग्नेंट थी तो गरीबी का माहौल था. सीमा ने ही कहा कि अच्छे भविष्य के लिए मुझे सऊदी अरब जाना चाहिए. इसके अलावा भी गुलाम हैदर ने कई खुलासे किए हैं, जो सीमा पर सवाल खड़े करते हैं. सीमा ने गुलाम हैदर के साथ तलाक हो जाने का भी दावा किया है, लेकिन गुलाम हैदर ने इस दावे को भी खारिज किया है.
सीमा ने अपना लिया है हिंदू धर्म, छोड़ा मांस खाना
सीमा ने सचिन के पास आने के बाद हिंदू धर्म अपना लेने का दावा किया है. सीमा ने यह भी कहा है कि उसने चिकन बिरयानी, मांस और मछली जैसा अपना पसंदीदा खाना भी छोड़ दिया है. वह गले में राधे-राधे का पट्टा भी पहनने लगी हैं और हिंदू बहू की तरह ही मेहमानों का हाथ जोड़कर और पैर छूकर अभिवादन करती है.
नया वीडियो हुआ है वायरल, दिख रही सचिन से केमेस्ट्री
सचिन के पास आने के बाद सीमा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा-सचिन के बीच की गजब की केमेस्ट्री का नजारा भी दिख रहा है. इस वीडियो में सीमा सज-धजकर सचिन के लिए गाना गाती हुई दिख रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'पाकिस्तानी दुल्हन' के पहले पति का बड़ा खुलासा, जानिए Seema Haider के दावों पर क्या बोला