डीएनए हिंदी: Seema Sachin Love Story- उत्तर प्रदेश के नोएडा की पाकिस्तानी बहू सीमा हैदर का मामला उलझता ही जा रहा है. इस केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं, जिनसे सीमा पर संदेह लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंक विरोधी दस्ते (UP ATS) की पूछताछ पूरी हो चुकी है. ATS गुरुवार को अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग को सौंपेगी. ATS ने सीमा की कई बातों को झूठा माना है. सूत्रों के मुताबिक, सीमा के भारत में एंट्री लेने के मामले में भी नया खुलासा हुआ है. सीमा हैदर फर्जी भारतीय आधार कार्ड की मदद से नेपाल से अपने बच्चों के साथ भारतीय सीमा में घुसी थी. 

सचिन ही लेकर गया था आधार कार्ड

सूत्रों का कहना है कि सीमा को फर्जी आधार कार्ड सचिन ने ही मुहैया कराया था ताकि उसे भारत में एंट्री करने में मुश्किल ना हो. ये आधार कार्ड सचिन ने नेपाल में सीमा को दिए थे. सचिन ने सीमा को तीन आधार कार्ड दिए थे, जिनमें एक सीमा और दो बच्चों के थे. यह भी माना जा रहा है कि सीमा के साथ सीमा पार करते समय कोई अन्य शख्स भी था. सीमा ने देहाती महिला का हुलिया बना रखा था. अब ATS ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों और उस तीसरे शख्स की तलाश शुरू कर दी है. 

फर्जी नाम से रुके थे नेपाल के होटल में

सीमा और सचिन ने नेपाल के होटल में ठहरने के लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल किया था. सचिन ने अपना नाम शिवांश बताया था और सीमा को अपनी पत्नी बताया था. न्यू विनायक होटल के मालिक रोका मागर के मुताबिक, सचिन ने बुकिंग कराते समय ये कहा था कि उसकी पत्नी रास्ते में है और बाद में पहुंचेगी. दोनों 7 दिन यहां रहे, लेकिन 2 घंटे से ज्यादा बाहर नहीं जाते थे और ज्यादातर समय कमरे के अंदर ही रहते थे. दोनों बाहर केवल फल लेने जाते थे और होटल के अंदर नेपाली वेज थाली ऑर्डर करके खाते थे. 

सीमा के पास ये चीजें की हैं ATS ने बरामद

यूपी पुलिस के DGP ऑफिस से जारी ब्रीफ नोट के मुताबिक, सीमा के पास 5 ऑफिशियल पाकिस्तानी पासपोर्ट और एक बिना नाम और पते वाला अधूरा पासपोर्ट मिला है. साथ ही उसके पास 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल और एक ID कार्ड भी मिला है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. अधूरा पासपोर्ट मिलने के कारण सीमा संदेह के घेरे में ज्यादा है. साथ ही उसके पास 4 मोबाइल फोन होने और उनके सिमकार्ड तोड़कर गायब कर देने के कारण भी उस पर संदेह बढ़ गया है.

पहली मुलाकात से गिरफ्तारी तक सीमा-सचिन की कहानी

  • साल 2020 में सचिन-सीमा की मुलाकात ऑनलाइन गेमिंग के दौरान हुई थी.
  • व्हाट्सएप नंबर शेयर करने के बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई.
  • पहली बार दोनों की आमने-सामने मुलाकात मार्च 2023 में नेपाल में हुई थी.
  • 10 मार्च, 2023 को सचिन ने काठमांडू के न्यू विनायक होटल में कमरा लिया था.
  • सीमा कराची से शारजाह और वहां से काठमांडू 10 मार्च को पहुंच गई थी.
  • सचिन ने सीमा को एयरपोर्ट से लिया और फिर 17 मार्च तक दोनों होटल में रहे.
  • होटल के कमरा नंबर 204 में 7 दिन रहने के बाद वे अपने-अपने देश लौट गए. 
  • 11 मई को सीमा फिर काठमांडू पहुंची. इस बार उसके 4 बच्चे भी साथ में थे.
  • 12 मई को उसने पोखरा पहुंचकर 13 मई को रुपनडेही-खुनवा बॉर्डर से भारत में अवैध एंट्री की.
  • अवैध एंट्री करने के लिए उसने सचिन की तरफ से दिए गए फर्जी आधार कार्ड को यूज किया.
  • बॉर्डर पार करने के बाद वह बस से लखनऊ, आगरा होते हुए नोएडा के रबूपुरा में पहुंच गई.
  • रबूपुरा में सचिन ने किराये पर कमरा ले रखा था, जहां वे दोनों गिरफ्तारी तक एकसाथ रह रहे थे.
  • 4 जुलाई को उसे नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस ने अवैध नागरिक के तौर पर गिरफ्तार किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Seema Sachin Love Story Sachin gave fake Aadhar Card in nepal for india entry read seema haider latest news
Short Title
Seema Haider केस में फर्जी आधार कार्ड एंगल, जानिए क्या है नया खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सचिन और सीमा हैदर.
Caption

सचिन और सीमा हैदर.

Date updated
Date published
Home Title

Seema Haider केस में फर्जी आधार कार्ड एंगल, जानिए क्या है नया खुलासा