हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सीमा हैदर (Sachin And Seema Haider) के लिए एक बार फिर पाकिस्तान से बुलावा आया है, दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा हैदर (Seema Haider) की बहन रीमा हैदर उन्हें वापस पाकिस्तान आने को कह रही हैं. ये वीडियो सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने पोस्ट किया है... 

वीडियो में रीमा हैदर ने भावुक होते हुए सीमा हैदर से वतन लौट आने की अपील की है, रीमा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से भारत में हालात ठीक नहीं है और बच्चों को लेकर वहां रहना ठीक नहीं है. 

हम अपना लेंगे

रीमा हैदर ने सीमा हैदर से अपील की है कि वह बच्चों को लेकर वापस लौट आएं, अभी वहां रहना ठीक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वतन लौट आओ तो यहां कोई कुछ नहीं कहेगा, गुलाम भाई पहले की ही तरह अपना लेंगे. रीमा ने यह भी कहा कि भारत वाले उसे भेजना चाहते हैं तो वह क्यों नहीं आ रही है.

बहन का उमड़ा प्यार

वीडियो में रीमा ने सीमा हैदर से कहा कि क्या तुम्हें हमारी याद नहीं आती. मुझे हमेशा चिंता रहती है और रात को नींद नहीं आती, दिमाग में बस यही चलता है कि मेरी बहन किस हाल में होगी,बच्चे किस हाल में होंगे? मुझे पता है तुमसे गलती हुई है तुम माफी मांग सकती हो, हैदर तु्म्हें कुछ नहीं कहेगा.. 

सीमा बोल रही है झूठ 

रीमा ने यह भी बताया कि सीमा झूछ बोल रही है कि उसका और गुलाम हैदर का तलाक हो गया है, उनका तलाक नहीं हुआ है और झूठ बुलवाया जा रहा है. ये कहकर कहने से उसका केस मजबूत होगा. सीमा किराए के घर में रहती थी और उसका किराया गुलाम हैदर भाई भरते थे. 

उसने आगे कहा कि वह अब्बू के पास नहीं रहती थी क्योंकि हमारे अब्बू का तो यहां पर घर ही नहीं था. अब्बू की मौत से कुछ दिन पहले वह किराए के घर पर रहने आए थे और अकेले ही रहते थे, वह अब्बू के साथ नहीं रहती थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
seema haider sister reema haider plea to seema back pakistan husband ghulam haider share video sachin and seema haider
Short Title
Seema Haider को लेकर बहन रीमा का उमड़ा प्यार, बोलीं- वापस आ जाओ पाकिस्तान
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Seema Haider And Sister Reema Haider
Caption

Seema Haider And Sister Reema Haider 

Date updated
Date published
Home Title

Seema Haider को लेकर बहन रीमा का उमड़ा प्यार, बोलीं- वापस आ जाओ पाकिस्तान, हम कर देंगे माफ

Word Count
363
Author Type
Author