डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को शासन ने शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करने का आदेश दिया गया है. यह कार्रवाई डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज की उस जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है. यह जांच बरेली में तैनात चर्चित पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच घरेलू झगड़े के दौरान दुबे के खिलाफ भी शिकायत होने के बाद की गई थी, जिसकी रिपोर्ट करीब दो महीने पहले शासन को सौंप दी गई थी. इस रिपोर्ट पर अब कार्रवाई हुई है. डीजी होमगार्ड बीके मौर्य का कहना है कि मनीष दुबे को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है.
ज्योति मौर्या के पति ने लगाया था हत्या की साजिश का आरोप
ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने मनीष दुबे पर अपनी पत्नी के साथ करीबी रिश्ते रखने का आरोप लगाया था. साथ ही दुबे पर ज्योति के साथ मिलकर अपनी हत्या की साजिश रचने व कई अन्य तरह के आरोप भी लगाए थे. इस मामले में शासन की तरफ से डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज को जांच सौंपी गई थी, जिन्होंने जांच के बाद होमगार्ड कमांडेंट को दोषी मानते हुए उन्हें सस्पेंड करने और विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति शासन से की गई थी. साथ ही आलोक मौर्या की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में दुबे के खिलाफ FIR भी दर्ज कराए जाने की संस्तुति की गई थी.
ज्योति और आलोक के बीच सुलह होने पर दब गया था केस
ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच झगड़े का मामला बहुत दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में बना रहा था, लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी. दोनों में सुलह होने के बाद दुबे के खिलाफ जांच रिपोर्ट की फाइल भी दब गई थी. लेकिन पिछले दिनों होमगार्ड के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच रिपोर्ट में की गई संस्तुतियों के आधार पर कार्रवाई का आदेश दिया था. इसके बाद ही अब उन्हें सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच शुरू की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एसडीएम ज्योति मौर्या केस में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, नौकरी पर भी मंडराया खतरा