डीएनए हिंदी: उत्तर भारत के कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में शीत लहर का येलो अलर्ट (Cold Wave Yellow Alert) जारी किया है. वहीं, शिक्षा विभाग ने बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी करने का आदेश दिया है. दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में 15 दिन की छुट्टी की गई है. जबकि , हरियाणा, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में ठंड के चलते कई जिलों में 8वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, 9 से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. बिहार  में भी 8वीं तक के स्कूलों को 31 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी. 

दिल्ली-NCR में 15 जनवरी तक स्कूल बंद
दिल्ली शिक्षा निदेशालय सर्दियों की छुट्टी के लिए जो सर्कूलर जारी किया है उसके मुताबिक, दिल्ली के सभी स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर में शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों को 15 दिनों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. 1 से 8वीं क्लासत तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, 9वीं से 12वीं के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए रेमेडियल क्लास आयोजित का जाएंगी.

हरियाणा में 1-15 जनवरी तक छुट्टी
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टी रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में सुबह धुंध के कारण हादसे होने की आशंका बनी रहती है. पहले स्कूलों का समय बदलने पर विचार किया गया था लेकिन अब स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- 2 जनवरी से शुरू होगा शाही मस्जिद का सर्वे, हिंदू और मुस्लिम पक्ष की क्या हैं दलीलें?

बिहार में 121 दिन स्कूल रहेंगे बंद
शीतलहर (Cold Wave) के मध्यनजर बिहार की नीतीश सरकार ने 26 से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूल बंद की अवधि को बढ़ाया जा सकता है. इस दौरान बिहार सरकार ने साल 2023 में स्कूलों की लिस्ट भी जारी कर दी है. Bihar School Holiday Calendar 2023 के अनुसार, अगले साल 365 दिन में 121 दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी. इसमें त्योहारों की छुट्टी, गर्मी की छुट्टी और सर्दी के अवकाश भी शामिल हैं.

पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का जाने हाल
वहीं, पंजाब में 1 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे. सरकार का यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा. मध्य प्रदेस में 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक और छत्तीसगढ़ में 28 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

दिल्ली में शीत लहर का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन दिल्ली लगातार शीतलहर की चपेट में रहेगी. अगले 48 घंटों में दिल्ली का पारा 4 डिग्री पर आ सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान रविवार को 19 डिग्री, जबकि सोमवार को 20 डिग्री रहने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. इसी तरह 26 दिसंबर को भी सुबह के समय घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने का पूवार्नुमान लगाया गया है. 26 दिसंबर के लिए शीतलहर और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही घना कोहरा एक बार फिर सुबह के समय परेशान करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
school closed due to cold weather delhi up haryana school winter vacation 26 december education department
Short Title
शीतलहर का प्रकोप, छुट्टियों का ऐलान, जानिए किस राज्य में स्कूल कब तक रहेंगे बंद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ठंड की वजह से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी
Caption

ठंड की वजह से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी

Date updated
Date published
Home Title

School Closed: शीतलहर का प्रकोप, छुट्टियों का ऐलान, जानिए किस राज्य में स्कूल कब तक रहेंगे बंद