डीएनए हिंदी: केरल में श्रद्धालुओं से भरी एक बस का मंगलवार शाम को एक्सीडेंट हो गया है. सबरीमाला मंदिर (Sabarimala temple) में भगवान अयप्पा के दर्शन करने जा रहे तमिलनाडु के श्रद्धालुओं की बस केरल की एलावुनकल-एरूमेली रोड पर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं मिली है. केरल पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां ड्राइवर की हालत बेहद गंभीर बताई गई है.
पठानमथिट्टा जिले का हुआ एक्सीडेंट
केरल पुलिस के मुताबिक, तमिलनाडु के माइलादुत्रयी जिले के श्रद्धालुओं की बस का एक्सीडेंट दोपहर करीब 1.30 बजे पठानमथिट्टा जिले में निलक्कल के पास एलावंकल में हुआ. बस में 62 यात्री सवार थे और सभी को चोट लगी है. बस का एक्सीडेंट होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बस खाई में कैसे गिरी है.
Kerala | Several feared injured after a bus carrying around 60 Sabrimala pilgrims from Tamil Nadu falls into a deep pit in the Pathanamthitta district pic.twitter.com/4cUEP4ZvUN
— ANI (@ANI) March 28, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sabrimala Bus Accident: सबरीमाला जा रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 9 बच्चों समेत 60 से ज्यादा घायल