डीएनए हिंदी: कनाडा में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अपमान हुआ है. यहां एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया जा रहा है. तेजी से तूल पकड़ रहे इस मामले पर अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान आया है. जिसमें उन्होंने इस तरह की हरकत में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
अभी कुछ दिन पहले ही 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' की 39वीं बरसी थी. इसी दौरान कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया. इस जश्न की तस्वीरें जमकर वायरल हुई और यहीं से मामला बढ़ गया. ये वही ऑपरेशन ब्लू स्टार है, जिसमें भारतीय सेना ने खालिस्तान की मांग करने वालों और उनके मुखिया जरनैल सिंह भिंडरावाले को गोल्डन टेंपल के अंदर घुसकर मारा था. इस कार्रवाई के आदेश इंदिरा गांधी ने ही दिए थे, जिससे सिख समाज में उनके प्रति नफरत की भावना उत्पन्न हुई थी. ऑपरेशन ब्लू स्टार के कुछ समय बाद ही इंदिरा गांधी कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल और LG वीके सक्सेना के बीच फीता काटने को लेकर हुआ बड़ा टकराव, जानें क्या निकला नतीजा
एस जयशंकर ने जताई आपत्ति
इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न के दौरान एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें पूर्व पीएम की साड़ी को खूनी रंग से रंगा गया था. इस मुद्दे पर कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार पर अब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर कनाडा सरकार की उदासीनता को वहां की वोट बैंक राजनीति बताया है.
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar speaks on reports of late PM Indira Gandhi's assassination celebration in Canada; says, "...I think there is a bigger issue involved...Frankly, we are at a loss to understand other than the requirements of vote bank politics why anybody would do… pic.twitter.com/VsNP82T1Fb
— ANI (@ANI) June 8, 2023
कनाडा और भारत के लिए अच्छा नहीं
एस जयशंकर ने कनाडा में हुए इस कार्यक्रम को लेकर रिएक्शन देते हुए कहा, "भारत यह समझने में विफल है कि कनाडा वोट बैंक की राजनीति के अलावा अलगाववादियों और चरमपंथियों को जगह क्यों देता है."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसमें एक बड़ा मुद्दा वोट बैंक पॉलिटिक्स शामिल है. शामिल है. मुझे लगता है कि एक बड़ा अंतर्निहित मुद्दा है, उस स्पेस के बारे में जो अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को दिया जाता है. मुझे लगता है कि यह भारत और कनाडा के रिश्तो के लिए अच्छा नहीं है."
यह भी पढ़ें- JNU कैंपस में बदमाशों की कार से एंट्री, छात्राओं के साथ छेड़छाड़-किडनैपिंग की कोशिश, प्रशासन ने उठाया ये कदम
कनाडा के उच्चायुक्त ने भी की थी कार्यक्रम की निंदा
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर भारत में तैनात कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने भी बयान जारी किया था. उन्होंने कहा कि कनाडा में इस तरह की हिंसा को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा था कि कनाडा में आयोजित एक कार्यक्रम की खबरों से वे डर गए हैं, जहां दिवंगत इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया. कनाडा में नफरत या हिंसा को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने की कोई जगह नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न पर विदेश मंत्री जयशंकर को आया गुस्सा, खालिस्तानियों पर कही ये बड़ी बात