डीएनए हिंदीः रूस और यूक्रेन (Russua Ukrain Crisis) के बीच जारी विवाद पर भारत की पूरी नजर है. केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया है. केंद्र की चिंता वहां रह रहे करीब 20,000 भारतीय नागरिकों को लेकर है. इनमें से करीब 18,000 छात्र हैं. एयर इंडिया (Air India) की स्पेशल फ्लाइट यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए रवाना हो चुकी है. एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर B-787 फ्लाइट करीब 200 लोगों को लेकर आज रात दिल्ली पहुंचेगी.  

यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन पर पुतिन के कदम से एक्शन में America, रूस पर लिया ये बड़ा फैसला

सप्ताह भर में चलेंगी तीन फ्लाइट
भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए बड़ा फैसला लिया है. भारत ने आज से भारत-यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करने का फैसला ल‍िया है. अन्य दो उड़ानें 24 और 26 फरवरी के लिए निर्धारित हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन में लगातार बढ़ते तनाव और हालात की अनिश्चितता को देखते हुए अतिरिक्त फ्लाइट का प्रबंध किया गया है. एडवाइजरी में बताया गया है कि कीव से दिल्ली के लिए 25 फरवरी को सुबह 7 बजे, 27 फरवरी को सुबह 7 और शाम 7.35 बजे अतिरिक्त फ्लाइट संचालित की जाएगी. इन उड़ानों के लिए सीटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है. एयर इंडिया की वेबसाइट, एयरलाइंस के दफ्तरों, अधिकृत एजेंटों और कॉल सेंटर्स के जरिए सीटें बुक कराई जा सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः Russia- Ukraine Crisis: पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क को रूस ने दी अलग देश की मान्यता, बढ़ा तनाव

अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध 
दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ताजा हालात को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने के लिए कई तरह मिलने वाले फायदों से वंचित करने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके साथ ही यूक्रेन सहित अन्य सहयोगियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
russia ukraine crisis Rescue operation begins for Indians stranded in Ukraine
Short Title
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए Rescue Operation शुरू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India
Date updated
Date published
Home Title

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए Rescue Operation शुरू, आज रात वापस आएगी एयरइंडिया की पहली फ्लाइट