डीएनए हिंदी: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) का मामला लगातार गर्माता जा रहा है. मामले को लेकर बिहार की राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने में खान सर (Khan Sir) समेत कई कोचिंग संस्थानों के 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक, वीडियो फुटेज और मौके से गिरफ्तार लोगों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कौन हैं खान सर?
बता दें कि खान सर ऑनलाइन कोचिंग की दुनिया में बेहद चर्चित नाम है. जीएस के टॉपिक को देसी अंदाज में समझाने के लिए खान सर यूपी-बिहार समेत पूरे देश में मशहूर हैं. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर खान 'जीएस रिसर्च सेंटर' (Khan GS Research Centre) चलाते हैं और अपनी अनूठी शिक्षण शैली के लिए जाने जाते हैं. अलग अलग प्लेटफार्म पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं.
यूट्यूब चैनल पर खान के 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. हालांकि यूट्यूब पर मशहूर होने से पहले वह कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाते भी थे लेकिन लॉकडाउन में संस्थान बंद होने के बाद वह ऑनलाइन क्लास लेने लगे.
ये भी पढ़ें- PHOTOS: आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं ये 5 बच्चे, आपने पहचाना?
एक-एक वीडियो पर जाते हैं लाखों व्यूज
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की कोचिंग की दुनिया में खान सर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके एक-एक वीडियो पर 50-50 लाख तक व्यूज आ जाते हैं. इतना ही नहीं, इनमें से कई वीडियो तो ऐसे भी हैं जिन्हें करोड़ों लोगों ने देखा है. खान सर के नाम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कई पुस्तकें भी निकलतीं हैं. जीएस के टॉपिक को आसान बनाकर पढ़ाने में इन्हें महारथ हासिल है. ट्विटर पर इनके चार लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं.
बेहद कम है इनकी फीस
सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह बेहद कम फीस में ऑनलाइन कोचिंग देते हैं. जानकारी के अनुसार, RRB NTPC भर्ती परीक्षा और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए खान सर की फीस महज 250 रुपये है. एनडीए-1 2022 परीक्षा की तैयारी वह सिर्फ 1000 रुपये में करवा रहे हैं. इसके अलावा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फीस 150 रुपये रखी गई है. यानी उनके अधिकतर बैच की फीस 150 रुपये से 1000 रुपये तक ही होती है. वर्तमान में वह 'खान सर ऑफिशियल ऐप' के जरिए बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- B'day Spcl: जब पत्नी से बेवफाई पर Vikram Bhatt को हुआ पछतावा, खुद बयां किया था दर्द
2021 में ट्रेंड हुआ था #ReportOnKhanSir
खान सर 24 अप्रैल 2021 को उनके द्वारा डाले गए एक वीडियो के बाद सुर्खियों में आए थे. इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से वापस भेजने के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शन की की मिस्ट्री समझाई थी.
वीडियो में एक बच्चे की तस्वीर को पॉइंट करते हुए उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से वापस भेजने वाले विरोध प्रदर्शनों में बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पंचर बनाने वाले और एक समुदाय विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की थी जिसके बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू हो गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे धर्म विशेष से जोड़कर लिखने लगे और फिर यह बहस उनके असली नाम को लेकर शुरू हो गई. लोगों ने उनकी कुंडली खंगालना शुरू कर दिया हालांकि खान सर का असली नाम क्या है इस पर आज भी रहस्य बना हुआ है.
- Log in to post comments
RRB-NTPC, Group D Exam: कौन हैं पटना वाले khan Sir? पहले भी रह चुके हैं विवादों का हिस्सा