डीएनए हिंदी: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को आज एक बार फिर एक्साइज पॉलिसी में कथित शराब घोटाले के मामले में बड़ा झटका लगा है. सीबीआई और ईडी सिसोदिया की हिरासत की अवधि खत्म होने के साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे सिसोदिया की हिरासत को अदालत ने 1 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अदालत ने एक्साइज पॉलिसी में अनियमितता को लेकर ईडी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 1 मई तक के लिए बढ़ा दिया.

बता दें कि कोर्ट ने 3 अप्रैल को मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति वाले केस में 17 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की न्यायिक हिरासत में भेजा था. वहीं 5 अप्रैल को को उन्हें ईडी मामले में भी 17 अप्रैल तक के लिए ही न्यायिक हिरासत पर भेजा गया था. आज खत्म हुईं दोनों हिरासतों की मियाद के बाद एक बार फिर कोर्ट ने सिसोदिया को एक मई तक के लिए सीबीआई और ईडी की हिरासत में भेज दिया है. 

समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार, 'ये सिर्फ शहरी एलीट का विचार है'

Manish Sisodia को फिर लगा है बड़ा झटका

राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी और कथित शराब घोटाले के मामले में सिसोदिया की हिरासत को 14 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया है जो कि न केवल मनीष सिसोदिया बल्कि आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है. मनीष सिसोदिया के साथ ही अन्य आरोपियों की बात करें तो अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत भी 29 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है.

नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर हुई घुसपैठ, कांग्रेस नेता ने बताया अपनी सुरक्षा में चूक

कब हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक्साइज पॉलिसी के मामले में ED की हिरासत में हैं. उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था. इसके बाद ED ने शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी और जेल से ही एजेंसी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था और तब से सिसोदिया ईडी की गिरफ्त में हैं. 

Arvind Kejriwal से भी हो चुकी है पूछताछ

बता दें कि एक्साइज पॉलिसी के मामले में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ की गई है. केजरीवाल से सीबीआई ने करीब 9 घंटों तक पूछताछ की. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में भी ले लिया.

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच करेगी SIT, बनाई गई 3 सदस्यों की दो टीम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rouse avenue court extends manish sisodia judicial custody delhi excise policy case
Short Title
मनीष सिसोदिया को फिर नहीं मिली राहत, 1 मई तक जेल में ही गुजरेंगे दि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rouse avenue court extends manish sisodia judicial custody delhi excise policy case
Date updated
Date published
Home Title

मनीष सिसोदिया को फिर नहीं मिली राहत, 1 मई तक जेल में ही गुजरेंगे दिन