डीएनए हिंदीः झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में बड़ा हादसा हुआ है. रोपवे खराब (Ropeway Accident) होने के कारण 48 लोग हवा में लटक गए. हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. रोपवे में फंसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना (IAF) की मदद ली जा रही है. हादसा त्रिकूट पर्वत पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक 35 से अधिक लोग अभी भी रोपवे में फंसे हुए हैं. रोपवे में फंसे अधिकांश लोग बिहार और झारखंड से हैं.
16 लोगों को सुरक्षित बचाया गया
देवघर हादसे में वायुसेना ने 16 लोगों को अभी तक बचा लिया है. हालांकि रोपवे में 2 महिलाओं की मौत की खबर सामने आ रही है. त्रिकुट रोपवे हादसे में फंसे सभी लोगों को निकालने में इंडियन आर्मी के जवान हेलीकॉप्टर के जरिए जुटे हैं.
यह भी पढ़ेंः Gujarat Blast : भरूच की केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 6 मज़दूरों की मौत
एमआई-17 हेलीकॉप्टर से किया जा रहा बचाव कार्य
रेस्क्यू ऑपरेशन में दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है. हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे जवान रोपवे ट्रॉली तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन रोपवे के तार के कारण हेलीकॉप्टर को परेशानी हो रही है. बता दें कि सभी लोग रविवार शाम से ही रोपवे में फंसे हुए हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

Jharkhand Ropeway Mishap: देवघर हादसे में 2 लोगों की मौत, 30 अभी भी हवा में लटके, IAF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी