डीएनए हिंदी: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी फिक्स हो गई है. होने वाले दुल्हे की बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
'भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला'
बता दें कि तेजस्वी की शादी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लोगों के मन में संदेह की स्थिति बनी हुई थी लेकिन बहन रोहिणी ने अब इस खबर को कंफर्म कर दिया है. जानकारी देते हुए रोहिणी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, 'भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला'.
भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 8, 2021
खुशियों से गुलजार घर का आँगन है होने वाला💕🥰
कौन होगी तेजस्वी यादव की दुल्हन?
तेजस्वी की शादी पर रोहिणी के मुहर लगाने के बाद ही ये बात तय हो गई है कि जल्द ही लालू यादव के घर एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है. हालांकि बिहार की सबसे बड़ी पॉलिटिकल फैमिली की छोटी बहू कौन है, इस बात का खुलासा होना अभी बाकि है. तेजस्वी यादव की दुल्हन कौन होगी इसको लेकर पूरा लालू परिवार सस्पेंस बनाए हुए है. परिवार के अन्य सदस्य भी तेजस्वी यादव की शादी पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
दिल्ली में मौजूद है यादव परिवार
इधर, लालू प्रासद यादव का पूरा परिवार इस समय दिल्ली में मौजूद है. कहा जा रहा है कि तेजस्वी की सैनिक फार्म में सगाई और दिल्ली के बड़े होटल में शादी हो सकती है.
- Log in to post comments