डीएनए हिंदीः आरजेडी (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मौर्या होटल में दोपहर 11.30 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में लालू समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. चर्चा इस बात की है कि लालू यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पार्टी की कमान दी जा सकती है. लालू यादव का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः 'ये दो लड़कों वाला खेल हमने पहले भी देखा है', जानिए PM Narendra Modi के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें
राबड़ी देवी करती रही हैं इनकार
हालांकि इससे पहले जब राबड़ी देवी से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया. राबड़ी देवी से लालू प्रसाद के अध्यक्ष पद छोड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि मीडिया में ऐसी झूठी खबरें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, किन दिग्गजों की दांव पर है साख?
गौरतलब है कि लालू प्रसाद ज्यादातर समय राजधानी दिल्ली में अपने दिल और गुर्दे से संबंधित कई बीमारियों के लिए सख्त चिकित्सकीय देखरेख में बिताते हैं. उनके पार्टी के कार्यक्रम के लिए आने की उम्मीद है. खराब स्वास्थ्य के कारण तथा चारा घोटाला के एक और मामले में फिर से जेल की सजा होने की स्थिति में प्रसाद के राजद अध्यक्ष का पद छोड़ने की अटकलें लग रही हैं. रांची में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत डोरंडा कोषागार से गबन मामले में इस महीने फैसला सुनाने वाली है. प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी अटकलों को खारिज किया. आरजेडी विधायक और लालू के विधायक बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा, ‘‘वह (लालू) राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और रहेंगे.''
- Log in to post comments
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, राबड़ी देवी को बनाया जा सकता है अध्यक्ष