डीएनए हिंदी: क्या रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) राजनीति के रण में उतर सकते हैं? यह सवाल बहुत से लोगों के मन में उठते ही होंगे? इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद देते हुए कहा- 'अगर लोग चाहेंगे कि मैं राजनीति में कदम रखूं तो मैं जरूर उनके लिए ऐसा कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा के लिए राजनीति में कदम रख सकते हैं. ये बातें उन्होंने उज्जैन में एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कही. रॉबर्ट वाड्रा रविवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple, Ujjain) में पूजा, अर्चना करने गए थे.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Congress general secretary Priyanka Gandhi) ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के राजनीति में शामिल होने की बात पर कहा कि वह राजनीति की समझ रखते हैं. 53 वर्षीय रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अगर लोग चाहते हैं कि मुझे उनका प्रतिनिधित्व करना चाहिए और उन्हें लगता है कि मैं उनके लिए बदलाव ला सकता हूं तब वह राजनीति में जरूर आना चाहेंगे. वह राजनीति में जोरदार तरीके से आना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं 10 साल से भी ज्यादा वक्त से लोगों की मदद के लिए कार्य करता आ रहा हूं और यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा. मैं राजनीति में कदम रखूं या नहीं लेकिन समाज सेवा का यह काम चलता रहेगा. लोगों की सेवा करने का यह मेरा तरीका है. वह पूरे देश के अंदर लोगों के बीच जाते रहते हैं और वे उनके साथ होते हैं.
उन्होंने कहा कि ये लोग जानते हैं अगर वह मेरा नाम लेंगे तो उनके समर्थक आम लोगों के लिए अच्छा काम करेंगे. वाड्रा ने कहा कि देखिए आगे क्या होता है? हम परिवार के अंदर यह रोज चर्चा करते हैं किस तरह राजनीति बदल रही है और देश में कैसे बदलाव आ रहे हैं?
उनसे जब देश के राजनीतिक हालातों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह आज की राजनीतिक परिस्थितियों के चलते 'असहज' महसूस करते हैं. उन्होंने यह दावा किया कि मीडिया लोगों का सच दिखाने से डरती है. यह सबकुछ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. यह देश को आगे ले जाने की बजाय पीछे ले जाएगा.
उनसे जब उत्तर प्रदेश में उनकी पत्नी के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका को 10 में से 10 नंबर दूंगा. प्रियंका ने चुनाव के लिए दिन और रात एक कर दिया. लेकिन राज्य की जनता ने जो जनादेश दिया उसे स्वीकार करता हूं.
- Log in to post comments
कांग्रेस में प्राण फूंकने के लिए Robert Vadra हैं तैयार, कहा- जनता चाहेगी तो...