डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं एवं कई त्योहारों के चलते मथुरा जनपद में 11 मई तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इसके मद्देनजर इस दौरान बिना अनुमति के पांच अथवा पांच व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा इसका उल्लंघन होगा.
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि जनपद में होली के त्योहार का माहौल है, जो अभी तकरीबन एक पखवाड़े तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न राज्यों के लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होंगे.
पढ़ें- कार के सामने आया सांड तो शायराना हो गए Akhilesh Yadav, देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं भी एक सप्ताह बाद प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल को समाप्त होंगी.
पढ़ें- BJP की प्रचंड लहर में भी फिसड्डी साबित हुए ये नेता, 11 मंत्रियों ने गंवाई सीट!
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 10 अप्रैल को रामनवमी, 14 को डॉ. भीमराव आम्बेडकर व महावीर जयंती, 15 को गुड फ्राइडे व 3 मई को ईद-उल-फितर के पर्व मनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान रमजान का महीना भी होगा, इसके अतिरिक्त निकट भविष्य में प्रतियोगितात्मक परीक्षाएं भी संभावित हैं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments