डीएनए हिंदी: मुंबई पुलिस ने पॉर्नोग्रफिक वीडियो में एक लड़की की फोटो इस्तेमाल करवाने के मामले में एक रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है. रिकवरी एजेंट पर आरोप है कि जब लड़की लोन नहीं चुका पाई तो उसने उसकी फोटो पॉर्नेग्राफिक वीडियो में इस्तेमाल करने के लिए भेज दी. इस एजेंट ने लड़की का चेहरा वीडियो में इस्तेमाल करवाया. अब पुलिस ने इस एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर तक पहुंचा Hijab का मामला, विवाद के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने दिया ये आदेश
4 मार्च को पीड़ित लड़की की बहन के फोन पर एक पॉर्न वीडियो भेजा गया. अनजान नंबर से भेजा गया यह वीडियो देखकर वह परेशान हो गई. इस वीडियो पीड़िता का चेहरा दिख रहा था. इसके साथ एक मैसेज भी भेजा गया था कि 'लोन ना चुका पाने की वजह से तुम्हारी बहन एक सेक्स वर्कर के तौर पर काम कर रही है.' पीड़िता की बहन इस वीडियो की शिकायत करने सीधे पुलिस के पास गई.
यह भी पढ़ें: Indonesia के इस फैसले से अडानी और बाबा रामदेव की कंपनी की होने वाली है बल्ले-बल्ले
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नंबर ट्रैक करना शुरू किया. जांच में सामने आया कि यह नंबर किसी सीनियर सिटिजन के नाम पर रजिस्टर्ड था. यह फोन उनका भतीजा इस्तेमाल कर रहा था. वह एक लोन रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता था. इसके बदले में उसे 10 पर्सेंट कमिशन मिलता था. डिफॉल्टर लड़की की डिटेल्स उसे कंपनी ने भेजी थी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
लोन नहीं चुका पाई लड़की, रिकवरी एजेंट ने Porn Video में लगा दिया फोटो