डीएनए हिंदी: RapidX Train Latest News- देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Regional Rapid Transit System) की शुरुआत में कुछ ही घंटे रह गए हैं. इस सिस्टम के पहले चरण पर ट्रेन संचालन की शुरुआत शुक्रवार (20 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे. देश की राजधानी दिल्ली से क्रांतिधरा मेरठ तक का घंटों का सफर मिनटों में बदलने वाली रैपिड रेल (RapidRail) का नाम उद्घाटन से एक दिन पहले बदल दिया गया है. ANI के मुताबिक, अब पीएम मोदी RapidX ट्रेन के बजाय Namo Bharat ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक का 17 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी.
Delhi-Meerut Rapid Rail will be known as 'Namo Bharat'. PM Narendra Modi will inaugurate the service tomorrow, 20th October: Sources
— ANI (@ANI) October 19, 2023
नाम बदलने पर कांग्रेस किया तंज
रैपिड रेल के उद्घाटन से महज एक दिन पहले उसका नाम बदले जाने पर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, उन्हें यह करने दीजिए, जब वह अपने नाम पर एक स्टेडियम का नाम कर सकते हैं, तो यह भी कर सकते हैं. पारंपरिक तौर पर दूसरे कोई चीज किसी की याद में बनाते हैं. प्रधानमंत्री से पूछिए कि उन्होंने इसे क्यों बनाया है?
#WATCH | Delhi | On Delhi-Meerut Rapid Rail to be known as 'Namo Bharat', Congress MP Pramod Tiwari says, "Let him do it. When he can have a stadium named after him...traditionally things are built by others in memory of someone. Ask the Prime Minister why is he building this." pic.twitter.com/TO7zfPx6VX
— ANI (@ANI) October 19, 2023
पहले चरण में महज 15 मिनट में पूरा होगा सफर
नमो भारत ट्रेन के जिस पहले चरण का उद्घाटन पीएम मोदी करने जा रहे हैं. उसमें साहिबाबाद से दुहाई के बीच कुल 5 स्टेशन के यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा. यह ट्रेन साहिबाबाद से चलकर गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो तक का 17 किलोमीटर लंबा सफर महज 15 मिनट में पूरी करेगी. ट्रेन के दूसरे चरण के तहत दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम डिपो तक का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, जिसके 2025 से पहले पूरा हो जाने की उम्मीद है.
55 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचा करेंगे यात्री
रैपिड रेल का निर्माण मेरठ के एनएच-58 पर मौजूद मोदीपुरम डिपो से दिल्ली के सराय काले खां ISBT पर बने जंक्शन तक किया जा रहा है. RRTS का यह कॉरिडोर कुल 82 किलोमीटर लंबा है, जिस पर 30,274 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. अभी दिल्ली से मेरठ के बीच का सफर कार या ट्रेन से कम से कम डेढ़ घंटे में पूरा होता है, लेकिन RapidRail की बदौलत यही सफर महज 55 मिनट में पूरा जाएगा. इसके कॉरिडोर में चलने वाली रैपिड रेल बेहद हाइटेक है, जिसकी तुलना आप बुलेट ट्रेन से कर सकते हैं. हालांकि बुलेट ट्रेन की औसत 300 किमी प्रति घंटा की स्पीड के मुकाबले रैपिड रेल सेमी हाईस्पीड ट्रैक है, जिसकी गति 160 किमी प्रति घंटा से ज्यादा रहेगी.
Burnol moment for haters 🔥🔥
— Rishi Bagree (@rishibagree) October 19, 2023
New Regional Rapid Transit System (RRTS) trains to be known as 'Namo Bharat' pic.twitter.com/EuuIOnlzbr
अत्याधुनिक सुविधाओं वाली रहेगी ट्रेन
रैपिड रेल में छह कोच रहेंगे, जिनमें एक प्रीमियम और पांच स्टैंडर्ड कोच होंगे. ये सभी कोच हाईटेक सुविधाओं वाले हैं, जिनमें डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है. इस पर ट्रेन का रूट और उसकी मौजूदा स्पीड की जानकारी मिलती रहेगी. प्रीमियम कोच में किराया थोड़ा ज्यादा होगा, जबकि स्टैंडर्ड कोच में से एक महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा.
हवाई जहाज जैसी रहेंगी सीटें
रैपिड रेल में हवाई जहाज जैसी रिक्लाइनिंग सीटें लगाई गई हैं. ये सीटें सभी कोच में रहेंगी. कोच में सीटें 2X2 की कतार में लगी हैं. प्रीमियम कोच की सीटें थोड़ी ज्यादा आरामदायक होंगी और उनके बीच लेग स्पेस भी ज्यादा होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rapid Rail का उद्घाटन से एक दिन पहले बदला नाम, अब इस नाम से हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी