डीएनए हिंदी: RapidX Train Latest News- देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Regional Rapid Transit System) की शुरुआत में कुछ ही घंटे रह गए हैं. इस सिस्टम के पहले चरण पर ट्रेन संचालन की शुरुआत शुक्रवार (20 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे. देश की राजधानी दिल्ली से क्रांतिधरा मेरठ तक का घंटों का सफर मिनटों में बदलने वाली रैपिड रेल (RapidRail) का नाम उद्घाटन से एक दिन पहले बदल दिया गया है. ANI के मुताबिक, अब पीएम मोदी RapidX ट्रेन के बजाय Namo Bharat ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक का 17 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी. 

 नाम बदलने पर कांग्रेस किया तंज

रैपिड रेल के उद्घाटन से महज एक दिन पहले उसका नाम बदले जाने पर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, उन्हें यह करने दीजिए, जब वह अपने नाम पर एक स्टेडियम का नाम कर सकते हैं, तो यह भी कर सकते हैं. पारंपरिक तौर पर दूसरे कोई चीज किसी की याद में बनाते हैं. प्रधानमंत्री से पूछिए कि उन्होंने इसे क्यों बनाया है?

पहले चरण में महज 15 मिनट में पूरा होगा सफर

नमो भारत ट्रेन के जिस पहले चरण का उद्घाटन पीएम मोदी करने जा रहे हैं. उसमें साहिबाबाद से दुहाई के बीच कुल 5 स्टेशन के यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा. यह ट्रेन साहिबाबाद से चलकर गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो तक का 17 किलोमीटर लंबा सफर महज 15 मिनट में पूरी करेगी. ट्रेन के दूसरे चरण के तहत दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम डिपो तक का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, जिसके 2025 से पहले पूरा हो जाने की उम्मीद है. 

55 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचा करेंगे यात्री

रैपिड रेल का निर्माण मेरठ के एनएच-58 पर मौजूद मोदीपुरम डिपो से दिल्ली के सराय काले खां ISBT पर बने जंक्शन तक किया जा रहा है. RRTS का यह कॉरिडोर कुल 82 किलोमीटर लंबा है, जिस पर 30,274 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. अभी दिल्ली से मेरठ के बीच का सफर कार या ट्रेन से कम से कम डेढ़ घंटे में पूरा होता है, लेकिन RapidRail की बदौलत यही सफर महज 55 मिनट में पूरा जाएगा. इसके कॉरिडोर में चलने वाली रैपिड रेल बेहद हाइटेक है, जिसकी तुलना आप बुलेट ट्रेन से कर सकते हैं. हालांकि बुलेट ट्रेन की औसत 300 किमी प्रति घंटा की स्पीड के मुकाबले रैपिड रेल सेमी हाईस्पीड ट्रैक है, जिसकी गति 160 किमी प्रति घंटा से ज्यादा रहेगी.

अत्याधुनिक सुविधाओं वाली रहेगी ट्रेन

रैपिड रेल में छह कोच रहेंगे, जिनमें एक प्रीमियम और पांच स्टैंडर्ड कोच होंगे. ये सभी कोच हाईटेक सुविधाओं वाले हैं, जिनमें डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है. इस पर ट्रेन का रूट और उसकी मौजूदा स्पीड की जानकारी मिलती रहेगी. प्रीमियम कोच में किराया थोड़ा ज्यादा होगा, जबकि स्टैंडर्ड कोच में से एक महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा. 

हवाई जहाज जैसी रहेंगी सीटें

रैपिड रेल में हवाई जहाज जैसी रिक्लाइनिंग सीटें लगाई गई हैं. ये सीटें सभी कोच में रहेंगी. कोच में सीटें 2X2 की कतार में लगी हैं. प्रीमियम कोच की सीटें थोड़ी ज्यादा आरामदायक होंगी और उनके बीच लेग स्पेस भी ज्यादा होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rapid Rail update RapidX new name Namo bharat pm modi will inaugurate rapid train 20 february read Latest News
Short Title
RapidRail का उद्घाटन से एक दिन पहले बदला नाम, अब इस नाम से हरी झंडी दिखाएंगे पीए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RapidRail के उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पीएम मोदी साहिबाबाद में हरी झंडी दिखाएंगे.
Caption

RapidRail के उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पीएम मोदी साहिबाबाद में हरी झंडी दिखाएंगे.

Date updated
Date published
Home Title

Rapid Rail का उद्घाटन से एक दिन पहले बदला नाम, अब इस नाम से हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

Word Count
670