डीएनए हिंदी: Ranchi News- झारखंड की राजधानी रांची में एक मेडिकल स्टूडेंट का जला हुआ शव मिला है. यह शव रांची के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रिम्स (Ranchi RIMS) के हॉस्टल कैंपस में मिला है. पुलिस ने छात्र के हॉस्टल छत से आग लगाकर कूदकर आत्महत्या करने की संभावना जताई है, लेकिन पुलिस छात्र को आग लगाकर छत से फेंकने की संभावना पर भी जांच कर रही है. मृतक छात्र की पहचान तमिलनाडु निवासी मदन कुमार के तौर पर हुई है, जो रिम्स के FMP विभाग में सेकंड ईयर का स्टूडेंट था और हॉस्टल-5 के कमरा नंबर 79 में रह रहा था. पुलिस ने मदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
बुरी तरह जला हुआ था शव, पहचानना भी हुआ मुश्किल
रिम्स के हॉस्टल-5 के कैंपस में गुरुवार दोपहर बाद जला हुआ शव मिलने पर हड़कंप मच गया. शव का चेहरा और पैर बुरी तरह जले हुए थे, जिसके चलते उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरियातू पुलिस ने बहुत सारे छात्रों से शव की शिनाख्त कराई, तब वह शव कमरा नंबर 79 में रहने वाले मदन कुमार का निकला. पुलिस ने पहली नजर में इसे आत्महत्या का मामला माना, लेकिन हर एंगल से जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
छत पर बिखरा था मोबिल ऑयल, नहीं मिले किसी दूसरे के निशान
पुलिस के जवानों ने फोरेंसिक टीम के साथ हॉस्टल की छत पर जांच की. वहां बहुत सारा मोबिल ऑयल बिखरा हुआ था, जो माना जा रहा है कि मदन ने आग लगाने के लिए अपने ऊपर छिड़का होगा. पुलिस के मुताबिक, छत पर एक ही शख्स के पैरों के निशान मिले हैं. इससे यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. इसके बावजूद फोरेंसिक टीम ने छत से कई तरह के सबूत जमा किए हैं. पुलिस ने छत पर डॉग स्क्वॉयड बुलाकर उससे भी जांच कराई है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
सुबह से गायब था मदन
पुलिस ने मदन के दोस्तों से इस मामले में गहन पूछताछ की है. मदन के दोस्तों ने उसके सुबह से ही गायब होने और फोन हॉस्टल के कमरे में रखा होने की बात बताई है. शहर के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज से जुड़ा मामला होने का कारण एसपी सिटी और डीएसपी सदर भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे. मदन के परिवार को उनकी मौत की जानकारी दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि अभी वे इस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल से कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'आग लगाकर छत से कूदा या किसी ने फेंका' Ranchi RIMS में छात्र का जला शव मिला, हत्या-आत्महत्या में उलझी गुत्थी