डीएनए हिंदी: राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं. उत्तर प्रदेश की तीन सीटों के लिए सपा अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के अलावा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) और पूर्व सांसद जावेद अली खान को उतार सकती है. ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी को खाली हाथ रहना पड़ सकता है.

यूपी की कुल 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. 24 मई से नामांकन भी शुरू हो गया है. विधायकों की गिनती के हिसाब से समाजवादी पार्टी कुल तीन सदस्यों को भेज सकती है. बाकी के आठ सदस्य भारतीय जनता पार्टी के कोटे से जाएंगे. फिलहाल राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के कुल पांच सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें- AAP की तारीफ, BJP को बताया विकल्प, हार्दिक पटेल किस तरफ कर रहे इशारा

कपिल सिब्बल को SP भेजेगी राज्यसभा
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की राज्यसभा सदस्यता खत्म होने वाली है. कांग्रेस से बगावत कर रहे G-23 ग्रुप में शामिल होने की वजह से कपिल सिब्बल को कांग्रेस इस बार राज्यसभा नहीं भेजने के मूड में हैं. ऐसे में अब कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी की मदद से राज्यसभा पहुंच सकते हैं.

सपा इस कोशिश में है कि तीन में से एक उम्मीदवार मुस्लिम हो. पहले इमरान मसूद और सलीम शेरवानी के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकिन अब कहा जा रहा है कि पूर्व राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान का नाम तय हो गया है.

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar ने बनाया था JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष, अब पार्टी ही छोड़ देंगे आरसीपी सिंह?

राज्यसभा की 11 सीटों पर होना है चुनाव
यूपी की विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या 403 है, लेकिन अभी दो सीटें खाली हैं. राज्यसभा उम्मीदवारों के लिए यही विधायक वोट डालेंगे. एक सीट के लिए 36 विधायकों का समर्थन चाहिए. बीजेपी गठबंधन के पास कुल 273 विधायक हैं. ऐसे में बीजेपी सात सीटें तो आराम से जीत जाएगी. सपा के पास 125 विधायक हैं और वह भी तीन सीटें आराम से जीत जाएगी. 11वीं सीट के लिए सपा और बीजेपी के बीच कड़ी लड़ाई की उम्मीद है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
up rajyasabha elections samajwadi party may send kapil sibal and dimpal yadav
Short Title
कपिल सिब्बल, डिंपल यादव, जानिए किसे राज्यसभा भेजने वाली है समाजवादी पार्टी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूपी की 11 राज्यसभा सीटों के लिए होना है चुनाव
Caption

यूपी की 11 राज्यसभा सीटों के लिए होना है चुनाव

Date updated
Date published
Home Title

कपिल सिब्बल, डिपंल यादव, जानिए किन नेताओं को राज्यसभा भेजने वाली है समाजवादी पार्टी