डीएनए हिंदी. हरियाणा के राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने रविवार को हिसार जिले की न्यू मॉडल टाउन एक्सटेंशन वेलफेयर सोसायटी में रहने वाले लोगों की बड़ी सौगात दी. डॉक्टर चंद्रा ने सोसायटी में करीब 17 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाली कवर्ड जिम का शिलान्यास किया.

शिलान्यास कार्यक्रम में कॉलोनी में रहने वाले लोगों के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि वो हिसार के समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि न्यू मॉडल टाउन एक्सटेंशन वेलफेयर सोसायटी उन्हें जो भी समस्याएं बताएगी उनका हर हाल में समाधान करवाया जाएगा.

पढ़ें- हरियाणा में अच्छी फिल्में बनें, सहयोग की कोई कमी नहीं रहेगी: डॉ. सुभाष चंद्रा

राज्यसभा सांसद ने कालोनी के लोगों द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान को अविस्मरणीय बताया. इसके अलावा रविवार को डॉक्टर सुभाष चंद्रा (Dr. Subash Chandra) नारनौंद एरिया के गांव लोहारी राघो भी गए. यहां उन्होंने अनाज मंडी में ग्रामीणों की सभा को संबोधित किया और गांव में दुर्गा माता के एक मंदिर का शिलान्यास भी किया. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और गांव के विकास के अलग-अलग कार्यों के लिए सांसद निधि से 21 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया.

पढ़ें- गाजियाबाद में विराट वैश्य महाकुम्भ का आयोजन, डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा-गरीबों को ऊपर उठाना होगा

Url Title
Rajya Sabha MP Subash Chandra lays foundation stone of Gym in Hisar
Short Title
Hisar: राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने किया जिम का शिलान्यास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hisar
Caption

Image Credit- DNA

Date updated
Date published