डीएनए हिंदी: राज्य सभा सांसद और जी ग्रुप के संस्थापक डॉक्टर सुभाष चंद्रा (Dr Subhash Chandra) प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री वेंकटेश्वर स्वामी पहुंचे. तिरुमाला की पहाड़ियों में बसा यह मंदिर तिरुपति बाला जी के नाम से प्रसिद्ध है.
मंदिर में राज्य सभा सांसद ने विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिर के महाद्वार पर पहुंचने पर टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मारेड्डी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉक्टर सुभाष चंद्रा का स्वागत किया.
सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने बदल दी किशनगढ़ गांव की तस्वीर, पूरा हुआ ग्राम स्वराज का सपना
प्रसाद के साथ मिला आशीर्वाद
बााल जी के दर्शन के बाद उन्हें रंगनायकुल मंडप में वैदिक विद्वानों की मौजूदगी में 'वेदआशीर्वचनम' दिया गया. यह भगवान का विशेष आशीर्वाद है जिसे पुजारी वेदपाठ के जरिए देते हैं. मंदिर प्रबंधन की ओर से इस दौरान तीर्थ प्रसादम और नए साल पर तैयार हुई विशेष टीटीडी डायरी दी गई. डॉक्टर सुभाष चंद्रा को भगवान बालाजी का कैलेंडर भी भेंट किया गया.
TTD के प्रयासों की सराहना
विधि-विधान से पूजा संपन्न होने के बाद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने सभी का आभार जताया. उन्होंने हिंदू धर्म प्रचार की दिशा में टीटीडी के कार्यों की सराहना की. इस दौरान मंदिर प्रशासन के कई दिग्गज अधिकारी मौजूद रहे.
इन खबरों को भी पढ़ें-
'चीनी सेना ने भारतीय सीमा से किशोर को किया Kidnap', MP ने मांगी केंद्र से मदद
PM Modi आज ब्रह्म कुमारीज की 7 पहलों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या है खास
- Log in to post comments
राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा पहुंचे तिरुपति, बाला जी मंदिर में किए दर्शन