डीएनए हिंदी: राज्य सभा सांसद और जी ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा (Dr Subhash Chandra) ने देश के आम बजट (Union Budget 2022) को भविष्य का बजट बताया है. डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने बजट को समावेशी और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बताया है. राज्य सभा सांसद ने कहा है कि अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर लेकर 25 साल की जो रूपरेखा दिखाने की पेशकश की गई है वह एक सराहनीय कदम है. डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने बुधवार को कहा कि इस बजट सेअगले 25 सालों के लिए रोड मैप तैयार हुआ है. राज्य सभा सांसद ने दूसरे जरूरी मुद्दों पर भी लोगों से ध्यान देने की बात कही है. डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा है कि बजट के प्रावधान और लक्ष्यों पर सही तरह से आगे बढ़ा जाए तो हम चीन से ठीक से मुकाबला कर सकते हैं.
सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने बदल दी किशनगढ़ गांव की तस्वीर, पूरा हुआ ग्राम स्वराज का सपना
सही तरह से लागू हों नीतियां तो हम कर सकते हैं चीन का मुकाबला
डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने बजट पर कहा कि जिस तरह चीन ने हर तरह से अपना 25-30 वर्ष का रोडमैप बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिशा में अद्भुत और बड़ा काम किया है. आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और डिप्लोमेसी समेत हर तरह की बातें अगर सही तरीके से लागू हो जाएं तो हम चीन से मुकाबला कर सकते हैं.
बजट के सामने आएंगे दूरगामी परिणाम
बजट 2022 में आई इंटरलिंकिंग ऑफ रीवर्स (ILR) प्रोजेक्ट पर ध्यान दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत 30 नदियों को जोड़ा जाएगा. नदियों से जुड़े एक सवाल पर डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने कहा कि सरकार के इन फैसलों के नतीजे हमें बाद में देखने को मिलेंगे. उन्होंने बताया कि बजट स्पीच में करीब 40-50 प्रोजेक्ट डिफाइन किए गए हैं जिनके ऊपर काम होगा और दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे.
जवानों के लिए काम कर रही है सरकार
यूनियन बजट 2022 में रक्षा क्षेत्र की मजबूती पर जोर दिया गया है. बजट का दायरा बढ़ाने पर डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने कहा है कि बजट से जवानों की मुस्तैदी का सीधा कनेक्शन नहीं होता है. अब जवानों को सभी जरूरी चीजें मुहैया की जा रही हैं. 20 साल पहले जवानों से जब हम बात करते थे तो बता चलता था कि ठंड में उनकी उंगलियां गल जाया करती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं. इस सब के अलावा प्रधानमंत्री उनके साथ सेलिब्रेशन करते हैं. पीएम मोदी उनके साथ तीज त्योहार मनाते हैं, उसका भी बहुत फायदा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सियासी दखल नाम की इसमें कोई चीज नहीं है.
PM Modi की चर्चा में मौजूद रहे डॉक्टर सुभाष चंद्रा
पीएम मोदी ने बजट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की. इस वर्चुअल संवाद में पीएम मोदी ने बजट की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की. पीएम ने कहा कि यह बजट देश को आधुनिकता की तरफ ले जाने वाला है. राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा भी अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में इस दौरान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-
Budget 2022- यह है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कोर टीम, बजट बनाने में निभाई है इन्होंने अहम भूमिका
Budget को 'बजट' ही क्यों कहते हैं, किसने की इसकी शुरुआत, बेहद दिलचस्प है 289 साल पुराना किस्सा
- Log in to post comments
अगले 25 सालों के लिए रोड मैप तैयार, Budget पर बोले डॉक्टर सुभाष चंद्रा