डीएनए हिंदी: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का बुधवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया. हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 अन्य लोगों की भी मौत हो गई. इस दौरान ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) अकेले सर्वाइवर रहे. उन्हें वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका वहां इलाज चल रहा है. 

एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे जांच का नेतृत्व

वहीं, घटना को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को संसद को दिए अपने बयान में कहा कि भारतीय वायु सेना ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की मौत हो गई थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे.

बुधवार को वेलिंगटन पहुंचा जांच दल

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना का जांच दल बुधवार को वेलिंगटन पहुंचा था और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा, जनरल रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा और अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार भी सम्मान के साथ किया जाएगा. वहीं, उन्होंने लोकसभा में एम-17 (Mi-17V5) हेलिकॉप्टर की दुर्घटना में 13 लोगों की मौत पर दो मिनट का मौन भी रखा. हादसे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी दुख जताया. 

(इनपुट- आईएएनएस)

Url Title
Rajnath Singh said Indian Air Force has ordered an inquiry into the Helicopter Crash accident
Short Title
Helicopter Crash: राजनाथ सिंह बोले-भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के दिए आद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajnath Singh
Caption

Rajnath Singh

Date updated
Date published