Shocking Video: भाजपा का 'सबसे अनुशासित पार्टी' होने का दावा गुरुवार को उस समय तार-तार हो गया, जब उसके दो पदाधिकारी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं के सामने राह चलते गुंडों की तरह आपस में लड़ने लगे. दोनों ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़े और मारपीट की. यह घटना तब हुई, जब प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम से पहले अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान आपस में मारपीट की यह घटना प्रदेश अध्यक्ष के मंच पर चढ़ने के दौरान हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी और जैकी आपस में गुत्थमगुत्था हो रहे हैं. बाकी कार्यकर्ता उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे के कपड़े नोंच रखे हैं और सिर से एक-दूसरे को भैंसे की तरह टक्कर मार रहे हैं. हालांकि बाद में कुछ लोग उन्हें छुड़ाकर अलग कर देते हैं.

क्या था पूरा विवाद
भाजपा के नए नियुक्त किए गए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के स्वागत कार्यक्रम से पहले पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती एक बैठक ले रहे थे. प्रदेश कार्यालय में आयोजित यह बैठक अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की थी, जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए थे. इसी बैठक में राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ मुख्य अथिति के तौर पर पहुंचे थे. बैठक के बाद उनका स्वागत किया जाना था. राठौड़ के पहुंचने पर उन्हें गुलदस्ता देने और मंच तक लाकर कुर्सी पर बैठाने को लेकर कुरैशी और जावेद के बीच विवाद हो गया.

जैकी को मंच पर चढ़ने से रोकने पर शुरू हुआ विवाद
अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदादिकारी जैकी भी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ के साथ मंच तक आए थे, जब वे मंच पर चढ़ने लगे तो जावेद कुरैशी ने उन्हें रोक दिया. गुस्से में जैकी ने जावेद का कॉलर पकड़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया. जवाब में जावेद ने भी थप्पड़ मार दिया. दोनों नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही आपस में भिड़ गए और करीब 40 सेकंड तक मारपीट चलती रही.

कुरैशी को पद से हटाया
इस घटना के तत्काल बाद अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा नेतृत्व ने कार्रवाई शुरू कर दी. अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने जावेद कुरैशी को अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया और प्रदेश महामंत्री पद से हटा दिया है. जैकी किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है. फिलहाल दोनों की भिड़ंत के वायरल वीडियो को शेयर करके कांग्रेस पदाधिकारी जमकर मजे ले रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rajasthan viral video bjp party workrs clash in jaipur party office video goes viral on social media state president madan rathore jaipur news rajasthan news watch shocking video
Short Title
कुश्ती का अखाड़ा बना BJP का Jaipur ऑफिस, कारण कर देगा हैरान, देखें Video
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP Jaipur Party Office Video सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Date updated
Date published
Home Title

कुश्ती का अखाड़ा बना BJP का Jaipur ऑफिस, कारण कर देगा हैरान, देखें Video

Word Count
484
Author Type
Author