डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत-सचिन पायलट का झगड़ा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. राजस्थान कांग्रेस का यह विवाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ से निकलता जा रहा है. इसे संभालने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने नया प्लान बनाया है.
राहुल गांधी ने सचिन पायलट और राहुल गांधी के विवाद को सुलझाने के लिए अब कमलनाथ को बुलाया है. सचिन पायलट केंद्रीय नेतृत्व का फरमान लगातार खारिज कर रहे हैं. उन्होंने गहलोत सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. अशोक गहलोत ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
चुनाव आए तो याद आए कमलनाथ
राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पार्टी का भीतरी कलह बीजेपी के लिए बड़ा अवसर दे सकता है. कांग्रेस, इससे बचने की राह तलाश रही है. कांग्रेस ने अनुभवी कमलनाथ को दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करने के लिए उतारा है. गुरुवार को कमलान नाथ ने सचिन पायलट और AICC महासचिव संगठन के प्रभारी के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें- सीएम की कुर्सी, ईगो या बड़बोलापन, आखिर क्यों खत्म नहीं हो रही गहलोत-सचिन पायलट की जंग?
कमलनाथ तैयार कर रहे हैं एक्शन प्लान
कमलनाथ, हरियाणा के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी के कहने पर बातचीत हो रही है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने केसी वेणुगोपाल से कहा कि वे किसी फैसले पर पहुंचने से पहले सचिन पायलट से मिलें और उनका पक्ष सुनें. सचिन पायलट चाहते हैं कि वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित मामलों में एक्शन लिया जाए. यह मांग पार्टी विरोधी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- सुकेश चंद्रशेखर के लपेटे में AAP, सत्येंद्र जैन-के कविता का 'WhatsApp चैट' रिलीज, कितना सच है ये दावा?
क्यों विवाद सुलझाने के लिए सामने आए हैं कमलनाथ?
कमलनाथ कांग्रेस के सीनियर नेताओं में शुमार हैं. वह कांग्रेस की राजनीति में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. कमलनाथ की बाद सचिन पायलट सुनते भी हैं. पार्टी में गहलोत समर्थक नेताओं का एक धड़ा ऐसा है जो कहता है कि सचिन पायलट का प्रोटेस्ट, पार्टी हितों के खिलाफ है, यह पार्टी विरोधी गतिविधि है.
जयराम रमेश, सचिन पायलट के खिलाफ बयान दे रहे हैं. सचिन पायलट का गुस्सा इससे बढ़ रहा है. कमलनाथ सचिन पायलट से बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'आप ही नैया पार लगाओ', चुनावी बादल मंडराते देख कांग्रेस को आई इस नेता की याद