Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर में नाबालिग स्कूली छात्राओं से रेप करने और ब्लैकमेलिंग के जरिये धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. इस मामले के आरोपियों पर शुक्रवार को एक बार फिर कोर्ट कैंपस में वकीलों ने हमला किया है. वकीलों ने अजमेर पॉक्सो कोर्ट में आरोपियों को पेश किए जाने के दौरान वकीलों ने पुलिस हिरासत में ही उनके साथ मारपीट की है. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बचाकर जल्दी से कोर्ट रूम के अंदर पेश किया है, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने 4 आरोपियों को 5 दिन और 3 आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. इससे पहले 18 फरवरी को भी वकीलों ने आरोपियों के साथ मारपीट की थी.

पुलिसवालों के साथ भी की गई धक्कामुक्की
आरोपियों को पुलिस जब अजमेर पॉक्सो कोर्ट कैंपस में लेकर आई तो वकील पहले से ही उनके विरोध में तैयार खड़े थे. वकीलों ने पुलिस हिरासत में से आरोपियों को पकड़कर खींचने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों के साथ वकीलों ने मारपीट की. पुलिस के जवानों ने वकीलों को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई. किसी तरह पुलिस के जवानों ने आरोपियों को वकीलों से बचाया.

कैफे संचालक का रिमांड मिला, पूछताछ में खुलेंगे सारे राज
ब्यावर के इस मामले में साइबर कैफे संचालक श्रवण को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है. श्रवण का भी कोर्ट से 7 दिन का रिमांड लिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कैफे संचालक से पूछताछ के बाद कई सारे राज सामने आएंगे. कोर्ट ने दो अन्य आरोपियों आशिक और करीम का भी 7 दिन का रिमांड दिया है. करीम को इस मामले में लड़कियों की रेकी का काम दिया गया था. इसके अलावा कोर्ट ने लुकमान उर्फ सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20) और अफराज (18) का 5 दिन का रिमांड दिया है. ये सारे आरोपी आपस में दोस्त हैं.

4 दिन पहले सामने आया था लव जिहाद का मामला
ब्यावर में चार दिन पहले लव जिहाद केस का खुलासा हुआ था. आरोप है कि मुस्लिम युवकों ने सोशल मीडिया के जरिये दूसरे धर्म की नाबालिग स्कूली लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाया. इसके बाद उनके साथ रेप किया गया. पहली बार रेप उसी साइबर कैफे में किया गया, जहां युवकों ने उन लड़कियों से मुलाकात की थी. इस दौरान लड़कियों के अश्लील वीडियो तैयार किए गए. ये वीडियो एक-दूसरे को बांटे गए और लड़कियों को इनके जरिये ब्लैकमेल किया गया. इस ब्लैकमेलिंग का खुलासा तब हुआ, जब एक लड़की की बहन के पास भी व्हाट्सऐप पर यह वीडियो पहुंच गया. इसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Rape Scandal: राजस्थान में धर्मांतरण के लिए घिनौना काम, 5 बच्चियों का 10 मुस्लिम युवकों ने किया यौन शोषण, 7 गिरफ्तार

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rajasthan News beawar Love Jihad case accused beaten by lawyers in Ajmer pocso court again video viral on social media watch rajasthan viral video
Short Title
Ajmer में वकीलों ने फिर पीटे नाबालिग छात्राओं से रेप-धर्मांतरण के आरोपी, कचहरी म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अजमेर पॉक्सो कोर्ट में आरोपियों को वकीलों की पकड़ से छुड़ाने की कोशिश करते पुलिसकर्मी.
Caption

अजमेर पॉक्सो कोर्ट में आरोपियों को वकीलों की पकड़ से छुड़ाने की कोशिश करते पुलिसकर्मी.

Date updated
Date published
Home Title

Ajmer में वकीलों ने फिर पीटे नाबालिग छात्राओं से रेप-धर्मांतरण के आरोपी, कचहरी में हमले का Viral Video

Word Count
555
Author Type
Author