डीएनए हिन्दी: राजस्थान में नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के एक बेहद करीबी मंत्री ने सार्वजनिक रूप से नौकरशाही के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए मंत्री पद छोड़ने की बात कही है. अशोक गहलोत ने मंत्री की टिप्पणी को भाव ही नहीं दिया और कहा कि इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

राजस्थान के ताकतवर मंत्रियों में से एक अशोक चंदना (Ashok chandna) ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत से पदमुक्त करने की मांग की थी. उन्होंने अपने विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुलदीप रांका के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. अब उनके बयान पर अशको गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 

अशोक गहलोत ने कहा है कि इस पर ज्यादा गंभीर होने की जरूरत नहीं है. अशोक गहलोत ने कहा, 'अशोक गहलोत बहुत अच्छे मंत्री हैं. उन्होंने बहुत अच्छे खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया है. उनके ऊपर कई जिम्मेदारियां है. हो सकता है कि वह बहुत टेंशन में हों इसलिए कुछ कहा हो. इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.'
 

अशोक चंदना के पास कई विभाग हैं.युवा एवं खेल, स्किल डेवलपमेंट, रोजगार, इंटरप्रेन्योरशिप तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रिलिफ विभाग हैं. 

अशोक चंदना ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है कि 'माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वह ही सभी विभागों के मंत्री हैं. धन्यवाद.'

राजस्थान के बूंदी से विधायक अशोक चंदना की शिकायत तब आई है, जब कुछ दिन पहले ही राजस्थान के विधायक और ट्राइबल नेता गणेश घोगरा ने राज्य के ब्यूरोक्रेसी पर गंभीर आरोप लगाए थे.

घोगरा प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रमुख हैं और डुंगरपुर से विधायक हैं. उन्होंने 18 मई यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि सत्ताधारी दल के विधायक होने के बावजूद मेरी अनदेखी की जा रही है.

चंदना के ट्वीट के कुछ मिनट के बाद ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'जहाज डूब रहा है... 2023 के रुझान आने शुरू हो गए हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajasthan Minister Ashok Chandna appealed to Chief Minister Ashok Gehlot to relieve him from the ministerial p
Short Title
गहलोत के करीबी ने कहा-मुझे जलालत भरे मंत्री पद से
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ashok chandna
Caption

अशोक गहलोत

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान में नया सियासी बवाल, गहलोत के करीबी ने कहा-मुझे जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त करें, सीएम ने नहीं दिया भाव