डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) में झालावाड़ (Jhalawar) जिले के खानपुर कस्बे में बृहस्पतिवार को पुलिस पर कथित रूप से पथराव करने के आरोप में एक स्थानीय कांग्रेस (Congress) नेता के कम से कम 80 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और स्थानीय नेता सुरेश गुर्जर के करीब 300 से 400 समर्थकों ने हंगामा किया.
Haryana Politics: हरियाणा में वापसी की कोशिश में जुटी कांग्रेस, क्या हैं चुनौतियां?
क्यों हंगामा कर रहे थे समर्थक?
समर्थकों ने गुरुवार सुबह स्थानीय थाने के सामने प्रदर्शन कर सुरेश गुर्जर के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने और खानपुर के एक पुलिस अधिकारी को पुलिस लाइन भेजने की मांग की थी.
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ इस्तेमाल हुई टीयर गैस
बाद में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
Congress ही नहीं, G-23 भी बिखराव की ओर!
पुलिस के मुताबिक सुरेश गुर्जर पुलिस एक्शन के बाद मौके से गायब हो गए. गौरतलब है कि मंगलवार को सुरेश गुर्जर पर सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था. (भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस राज्य में पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, पथराव के बाद हुआ एक्शन